वाराणसी (ब्यूरो)। खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल में बुधवार को महिला उर्मिला की मौत के बाद उसका शव रखकर स्वजन ने हंगामा कियासूचना पाकर एसओ आनंद चौरसिया व खजुरी चौकी के एसआई केके वर्मा पहुंचेग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पटेल समेत अन्य की पहल पर प्रबंधक द्वारा परिवार को आर्थिक मदद देने पर मामला शांत हुआस्वजन शव लेकर घर चले गए

बच्चेदानी में गांठ

मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव निवासी हलवाई हीरालाल केशरी की पत्नी उर्मिला (50) को बच्चेदानी में गांठ रहीआपरेशन के लिए स्वजन ने उसे शनिवार को खजुरी स्थित हास्पिटल में भर्ती कियारविवार को आपरेशन हुआ और मरीज ठीक रहीबुधवार की सुबह अचानक मरीज की हालत बिगड़ी और उसे एंबुलेंस से भदवर स्थित हेरिटेज चिकित्सा संस्थान में भेजा गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गईइसके बाद स्वजन शव लेकर खजुरी हास्पिटल में आ गए और लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे.

आरोप है गलत

सूर्यांश हास्पिटल के प्रबंधक डा.सौरभ ङ्क्षसह ने बताया कि लापरवाही का आरोप गलत हैआयुष्मान भारत कार्ड से उसका उपचार हो रहा थाआपरेशन सफल रहा और मरीज स्वस्थ्य रहीमरीज को अचानक सुबह कार्डियक अटैक (हृदयाघात) आने पर उसे रेफर किया गया थाकार्डियक अटैक से उसकी मौत हुई हैं