वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की घटना ने निजी, सरकारी हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में वूमेन सेफ्टी पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसी सेफ्टी की गारंटी की मांग को लेकर बीते आठ दिन से बीएचयू के डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इस बीच हो रहे विरोध प्रदर्शन में एक नारा आम है, सुरक्षा नहीं तो काम नहीं। डाक्टरों की यह मांग जायज है, क्योंकि बीएचयू में भी छात्रा से छेड़छाड़ की घटना हो चुकी है। मेल स्टूडेंट से कुकर्म का प्रयास हुआ। आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप का मामला काफी तूल भी पकड़ा था। बीएचयू के डॉक्टर ने एलएलबी छात्रा को ब्लैकमेल कर डेढ़ साल तक रेप किया था। सर सुंदरलाल अस्पताल में रिश्तेदार का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ रेप की कोशिश की गई थी। बीएचयू व जिला अस्पताल में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में सेफ्टी का मुद्दा तो जायज है।
31 मार्च 2024
छात्र से कुकर्म का प्रयास
बीएचयू के राजाराम हॉस्टल में रहने वाले एमए (समाजशास्त्र) फाइनल ईयर के छात्र ने एमपीएमआईआर के छात्र पर अप्राकृतिक दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था। छात्र का आरोप था कि विरोध करने पर आरोपी ने अपने दोस्त के साथ उससे गालीगलौज करते हुए मारपीट की और बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी थी। छात्र की शिकायत पर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने कानूनी कार्रवाई के लिए उसका प्रार्थना पत्र लंका थाने भेजा था।
1 नवंबर 2023
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप
आईआईटी बीएचयू की छात्रा अपने दोस्त के साथ आधी रात बाद हॉस्टल से बाहर घूमने के लिए निकली थी। इसी दौरान बुलेट सवार तीन युवकों ने छात्रा और उनके दोस्त को रोक लिया था। युवकों ने छात्रा का मुंह दबाकर गन पॉइंटर पर कपड़े उतरवा कर वीडियो बनाया और गैंगरेप किया था। घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग को लेकर आईआईटी और बीएचयू के छात्रों ने सड़क पर उतर कई दिनों तक आंदोलन किया था। करीब 60 दिन बाद तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
17 अक्टूबर 22
बीएचयू की छात्रा को ब्लैकमेल कर डेढ़ साल तक रेप
बीएचयू से लॉ की पढ़ाई करने वाली अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने बीएचयू के ही एक डॉक्टर पर ब्लैकमेल करके पिछले डेढ़ वर्ष तक रेप करने का आरोप लगाया था। पीडि़ता के पिता की तरफ से लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी हरियाणा का रहने वाला डॉक्टर अजय गहलयान था, जो बीएचयू के ट्रामा सेंटर स्थित छात्रावास में रहता है। जिसने पीडि़ता का वीडियो बनाकर पिछले वर्ष 2020 से 2022 तक कई बार ब्लैकमेल करके रेप करता रहा।
5 जून 2019
महिला प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों से छेड़छाड़
पुलिस लाइन में उस समय महकमे में हड़कंप मच गया जब महिला प्रशिक्षु पुलिस कर्मी अपने बैरक से बाहर निकल आईं और सड़क पर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण हासिल कर रही 347 महिला रंगरूट सिपाहियों ने छेडख़ानी के विरोध में धरना दिया था। ये रंगरूट पुलिस लाइन प्रयागराज में 15 दिन की शुरुआती ट्रेनिंग के बाद वाराणसी आई थीं। पुलिस लाइन गेट के सामने धरने पर बैठी महिला रंगरूट का आरोप था कि रात में किसी बाहरी युवक ने बैरक की खिड़की से हाथ डालकर छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर भाग गया।
28 जुलाई 2018
एक युवती के साथ रेप की कोशिश
बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में अपने रिश्तेदार का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ एक युवक ने दुराचार का प्रयास किया। लड़की के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे छात्रों का एक दल उसे बचाने आया। छात्रों ने लड़की को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
15 जनवरी 2017
जिला अस्पताल में रेप
दीनदयाल उपाध्याय सरकारी अस्पताल के बाथरूम में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था। पीडि़ता महिला का आरोप है कि युवक झांसा देकर उसे अस्पताल लाया और अस्पताल के बाथरूम में ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।