वाराणसी में गंगा का रौद्र रूप धीरे-धीरे शांत होने लगा हैगंगा व वरुणा नदी के किनारे घरों में पांव पखारने के बाद पानी का घटाव शुरू हो गया हैबुधवार शाम छह बजे तक गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 73 सेमीनीचे आ गयाकरीब 0.5 सेमी की रफ्तार से जलस्तर में घटाव जारी हैवर्तमान में गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 27 सेमी ऊपर हैउधर प्रयागराज, फाफामऊ व मिर्जापुर में जलस्तर में घटाव की सूचना आ रही है, लेकिन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ गई हैंपानी जाने के बाद घरों में सांप, बिच्छू समेत जलीय जन्तु के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया हैडर के मारे अब भी लोग घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं

अस्सी की गलियों में भरा पानी

गंगा में बाढ़ और वरुणा में पलट प्रवाह से तटीय क्षेत्रों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैपानी का घटना शुरू हो गया है, लेकिन मणिकर्णिका घाट और अस्सी की गलियों में अभी तक पानी भरा हैइसके चलते गलियों के मकानों के प्रथम तल में पानी हैदुकानें बंद हो गई हैं, वहां नावें चल रही हैंउस ओर पर्यटकों को जाने से मना कर दिया गया हैसुबह--बनारस के मंच की ओर जाने वाले रास्ते को प्रशासन ने बांस-बल्लियों से घेर दिया हैइधर नदेसर, शास्त्री पुल, पीडब्ल्यूडी के पीछे व सारनाथ क्षेत्र के कई मुहल्लों में नालों से पहुंचे पानी के चलते लोगों को घर छोडऩा पड़ा हैबाढ़ से शहर के कुल नौ वार्ड सलारपुर, सरैया, हुकुलगंज, दानियालपुर, कोनिया, सिकरौल, जैतपुरा, चौकाघाट, डोमरी व सदर तहसील के सात गांव रामपुर ढाब, गोबरहा, लुठा कला, रामचंदीपुर, मोकलपुर, शिवदशा व छोतऊना प्रभावित हैंलगभग 5000 लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं तो 448 परिवार के 2860 लोगों ने अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरों में शरण ली है

चेतावनी बिंदु से 27 सेमी ऊपर गंगा

18 सितम्बर को गंगा नदी का जनपद वाराणसी में जलस्तर शाम 6 बजे केंद्रीय जल आयोग के अनुसार 70.53 मीटर हैजिसमें 0.5 सेमी प्रति घंटा की दर से कमी दर्ज की जा रही हैजनपद में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है और खतरे का बिंदु 71.26 मीटर हैअधिकतर जलस्तर 73.90 मीटर हैवर्तमान में गंगा नदी चेतावनी बिंदु से 27 सेमी ऊपर हैखतरे के बिंदु से 73 सेमी नीचे हैजिले में बाढ़ कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे के लिए क्रियाशील कर दिया गया हैप्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैंबाढ़ की आपात स्थिति में 05422508550, 05422504170, 9140037137 नंबरों पर फोन किया जा सकता है

निरीक्षण के बाद डीएम ने निर्देश दिए फोटो है

डीएम एस राजलिंगम ने रामपुर ढाब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कियामौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से साफ-सफाई व दवा का छिड़काव कराया जायविशेष रूप से बाढ़ का पानी उतरने पर क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाएडीएम ने प्राथमिक विद्यालय, रामपुर ढाब क्षेत्र बाढ़ पीडि़तों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली