वाराणसी (ब्यूरो)। ई-रिक्शा यूनियन के भगवान सिंह, घनश्याम आदि ने बताया कि शहर में 26 हजार 340 ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन है। उन्होंने नए ई रिक्शा का रजिस्ट्रेशन बंद करने की मांग की। साथ ही सड़कों के बीच में डिवाइडर बनाने, ई-रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित करने की मांग की। उन्होंने सिटी बसों को भी शहर से बाहर करने के लिए कहा। इस दौरान नाबालिग चालकों के ई रिक्शा चलाने व उसके फिटनेस पर ध्यान न देने की चर्चा भी आई। बैठक में मौजूद एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस चन्नप्पा ने शहर की सड़कों पर सुगम यातायात की व्यवस्था बनाने में सभी से सहयोग करने के लिए कहा।
पुलिस कमिश्नर ने किया कैंट का इंस्पेक्शन
कैंट पर लगने वाले जाम को दूर करने के किए गए इंतजाम का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शुक्रवार की दोपहर में कैंट पहुंचे। रोडवेज से इंग्लिशिया लाइन तक पैदल भ्रमण किया। इस दौरान मौजूद एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय से यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को बताया कि ई रिक्शा के कैंट स्टेशन की तरफ आने पर रोक लगाई गई है। आटो को सवारी लेने के लिए सड़क के दोनों तरफ जर्सी बैरियर लगाकर अलग लेन बनाई जा रही हैं। उन्हें मुख्य सड़क पर सवारी बैठाने की अनुमति नहीं होगी। रोडवेज बस चालकों को सड़क पर गाड़ी रोककर सवारी बैठाने से मना किया गया है। वहीं रोडवेज चौकी प्रभारी ने कुलदीप मिश्रा ने सड़क पर बेतरतीब खड़े दो रोडवेेस बस, दो आटो व आठ अन्य वाहनों का चालान किया।