वाराणसी (ब्यूरो)। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सावन माह के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है और तैयारियों को फाइनल टच दे रहा है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को कांवरिया मार्ग का निरीक्षण किया। शाम पांच बजे निकले तो मिर्जामुराद, राजातालाब, रोहनियां, मंडुवाडीह, सिगरा होते रात नौ बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे। कमियां नजर आने पर थानेदारों और एसीपी को निर्देश देते रहे। कहा कि महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में महिला फोर्स की तैनाती की जाए। कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन में चूक अक्षम्य होगा, इसलिए ऐसी व्यवस्था करें कि कांवरिया रूट व यातायात सुगम रहे।
पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा शिवङ्क्षसपि कांवरियों के बनारस में प्रवेश वाले मार्ग प्रयागराज, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली समेत छह मार्गों पर पहुंचे। कहा कि अलग-अलग मार्गों पर तीन-तीन यानी कुल 18 पुलिस चौकियां स्थापित हैं। यहां सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए वायरलेस, प्राथमिक इलाज, पेयजल, बीमारों के आराम की आदि की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकें।
---------------------
इन व्यवस्थाओं पर फोकस
पुलिस आयुक्त के निरीक्षण में सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, विद्युत पोल एवं तारों की स्थिति, विद्युत ट्रांसफार्मरों की बैरिकेङ्क्षडग, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवर शिविर एवं वाहन पार्किंग के स्थानों, कांवर मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैंप के लिए चिह्नित स्थानों को देखे। निर्देशित किया कि व्यवस्थाएं श्रावण माह शुरू होने से एक दो दिन पूर्व ही दुरुस्त हो जाएं।
-----------------------
पुलिस की जिम्मेदारी
- महिला कांवरियों की सुरक्षा में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती।
- कांवर यात्रा में यातायात व्यवस्था के लिए डायवर्जन प्लान
-
कांवर सेवा शिविर संचालकों का पुलिस सत्यापन