वाराणसी (ब्यूरो)। इन दिनों वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन मोड में हैं। सिस्टम से खिलवाड़ करने वालों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है। सीपी मोहित अग्रवाल ने मृतक आश्रित फाइल दबाने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया। बुधवार को मृतक आश्रित पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर दरोगा (लिपिक) राज किशोर को निलंबित कर दिया गया। विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में गोलीकांड की घटना पर दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी को लाइन हाजिर और शिवपुर थाना क्षेत्र में हो रही बेतहाशा चोरी और चेन स्नैचिंग पर थानाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इसी कड़ी में चौकी प्रभारी भीटी रामनगर व मच्छोदरी को निलंबित किया। 15 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। काशी जोन के 25 पुलिस चौकियों का प्रभार नये एसआई को दिया गया है। शहर में आए दिन तमाम थाना क्षेत्रों में भीषण जाम लग रहा है, लेकिन अभी तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस पर पब्लिक का सवाल है कि जाम तो निरंतर लग रहा है, संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई कब होगी। जबकि क्राइम मीटिंग में सीपी ने एसीपी, थानाध्यक्षों और चौकी प्रभारियों से दो टूक कहा था कि जाम को लेकर लचर रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खुद को भी मृतक आश्रित में मिली है नौकरी
कमिश्नरेट में मृतक आश्रित पत्रावलियों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के बाद दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है, जबकि कार्यालय में मृतक आश्रितों की फाइल देखने वाल लिपिक (दरोगा) भी पिता की मौत पर मृतक आश्रित में नौकरी पाया है। मंगलवार को मृतक आरक्षी की पत्नी ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। बताया कि उसके पति स्वर्गीय हेमंत कुमार आरक्षी थे और डयूटी के दौरान 10 महीने पर पहले उसकी मौत हो गई। मृत्यु उपरांत सभी दस्तावेज के साथ पत्रावली जमा कराई और पिछले 6 माह से अपनी मृतक आश्रित भर्ती से संबंधित फाइल के लिए दरोगा (लिपिक) राज किशोर के पास चक्कर लगा रही है, उसकी पत्रावली दरोगा राजकिशोर ने आगे नहीं बढ़ाया।
एसीपी कैंट को दी चेतावनी
वाराणसी में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद सीपी ने सख्त कार्रवाई की है। साथ ही लापरवाही थानाध्यक्षों को हिदायत भी दी है। शिवपुर थाना क्षेत्र में बेतहाशा चोरी और चेन छीनने की घटनाओं से नाराज सीपी मोहित अग्रवाल ने रविवार को क्राइम मीटिंग से शिवपुर थानाध्यक्ष रवि शंकर त्रिपाठी को भगा दिया। इसके बाद लापरवाह कार्यशैली के लिए इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मीटिंग में खड़ा कर एसीपी कैंट विदुष सक्सेना को जमकर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी तरीके से अंकुश न लगा पाने के लिए पुलिस आयुक्त ने सारनाथ थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और रोहनिया थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को भी फटकार लगाई। इसके बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया।
जाम के 20 ब्लैक स्पॉट
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के सख्त निर्देश और पुलिस फोर्स की उपस्थिति के बाद भी शहर में जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही। ककरमत्ता पुल, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर चौराहा, मालवीय चौराहा बीएचयू गेट, नगवा चौराह, सामने घाट पुल, टेंगरा मोड़, रामनगर चौराहा, सूजाबाद-पड़ाव चौराहा, राजघाट पुलिस से नमो घाट तक, रेलवे क्रासिंग आदमपुर, भदउ चुंगी रेलवे डाट पुल, गोदौलिया चौराहा, रामापुरा चौराहा, बेनियाबाग तिराहा, गुरुबाग तिराहा, रथयात्रा चौराहा, मैदागिन चौराहा, नीमा माई तिराहा भेलूपुर, कचहरी चौराहा पर आए दिन जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है।
एडीसीपी ने संभाला मोर्चा
मंगलवार शाम वरुणा जोन के एडीसीपी सरवणन टी। कचहरी चौराहे से गुजर रहे थे, लेकिन भीषण जाम को देखकर वह गाड़ी से उतर गए और खुद ही जाम हटाने में जुट गए। करीब दस मिनट तक एडीसीपी वहां डटे रहे। इस दौरान सड़क किनारे खड़ी सफारी गाड़ी का चालान भी कराया।
सुधार का ये है प्लान
1. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर में सुचारू यातायात के लिए थाने के दो सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही की ड्यूटी चिन्हित चौराहों पर लगाई थी। इसके बाद थाना के 70 फीसद फोर्स को सड़क पर उतरने का निर्देश दिया। साथ ही साथ ही एसीपी व थाना प्रभारी दिन में दो बार उस स्थान पर जाएंगे और जरूरी होने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश देंगे।
2. 20 चिह्नित चौराहों से 200 मीटर तक नो व्हीकल जो रहेगा। यहां वाहन पार्किंग या अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-
चौराहों के आसपास के बीस दुकानदारों व स्थानीय लोगों की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाएगा, जो जाम लगने पर थाना प्रभारी के साथ यातायात हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर फोटो के साथ सूचना देंगे।