वाराणसी (ब्यूरो)। जिनकी अंगुली में लगा रहेगा स्याही का निशान, उनको मिलेगा जलपान के साथ कपड़ा, ज्वेलरी से लेकर दवाओं तक में छूट। जी हां, लोकसभा चुनाव में वोटिंग का परसेंटेज बढ़ाने के लिए प्रशासन के साथ शहर के उद्यमी और कारोबारियों ने अनोखी पहल शुरू की है। इनमें कोई वोटिंग के दिन मतदाताओं के लिए स्टाल लगा रहा है तो कोई मिठाई की खरीदारी पर छूट तो कोई ज्वेलरी की खरीदारी पर 20 से 25 परसेंट तक की छूट दे रहे हैं। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक वोटिंग हो और पब्लिक घरों से निकलकर मतदान करने के लिए जाएं। वाराणसी में 1 जून को होने जा रहे मतदान के लिए भी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। हर संस्था अपने स्तर पर लोगों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है.
फ्रूटी और पारले जी का स्टाल
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व करखियांव एग्रो इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज मद्धेशिया का कहना है कि वोट का परसेंटेज बढ़ाने के लिए समाज के लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही चौकाघाट पानी टंकी के पास 10 बाई 8 का स्टाल लगाकर हजारों मतदाताओं के लिए फ्रूटी और पारले जी की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था सुबह 8 से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगी। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए रहेगी, जिनकी अंगुली में स्याही लगी होगी.
थोक दवाओं पर छूट
जहां लोगमतदान करने के लिए संकल्प ले रहे हैैं, वहीं इन सबसे अलग थोक दवा विक्रेताओं ने आम पब्लिक और मरीजों के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह ने वोट का परसेंटेज बढ़ाने के लिए थोक दवाओं पर अतिरिक्त छूट देने की घोषणा की है। उनका कहना है कि 1 जून को मतदान है और 2 जून को हाथ में अंगुली में जो भी थोक खरीदार या फिर रिटेल खरीदार जीवन रक्षक दवाओं की खरीदारी करता है, उसको अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
ज्वेलरी की मेकिंग पर छूट
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसलिए उप्र स्वर्णकार संघ ने यह मुहिम शुरू की है। वोट देने के बाद सराफा मंडी में ज्वेलरी, आभूषण की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज में छूट दी जाएगी। इस छूट का लाभ केवल 2 जून को मिलेगा। मतदाताओं को अपनी अंगुली पर लगने वाली अमिट स्याही दिखानी होगी। लोगों को वोट के प्रति जागरुक करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है.
कपड़ों की खरीदारी पर छूट
मतदान करना पहला कर्तव्य है। इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। 1 जून को अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए महानगर उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक व गारमेंट कारोबारी श्रीनारायण खेमका ने कपड़ों की खरीदारी पर भारी छूट दी है। उनका कहना है कि 2 जून को गोविंद वस्त्रालय के सिगरा और गोदौलिया शोरूम में मतदान करने के बाद जिसकी अंगुली में स्याही लगी होगी उनको कपड़ों की खरीदारी पर 10 परसेंट की छूट दी जाएगी.
मतदान के लिए चौकाघाट में बड़ा स्टाल लगाकर मतदाताओं के लिए पेय पदार्थ से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था उन्हीं के लिए होगी, जिनकी अंगुली में स्याही लगा होगा.
मनोज मद्धेशिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा
थोक मंडी सप्तसागर मंडी में रिटेल कारोबारी हो या फिर थोक, 2 जून को जीवन रक्षक दवा की खरीदारी पर अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
संजय सिंह, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति
ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर छूट दी जाएगी। बशर्ते जिन लोगों की अंगुली में स्याही लगा होगा, उनके लिए यह सुविधा रहेगी.
सत्यनारायण सेठ, अध्यक्ष, उप्र स्वर्णकार संघ
कपड़ों की खरीदारी पर 10 परसेंट की छूट दी जा रही है। यह छूट दो जून तक रहेगी। गोदौलिया और सिगरा गोविन्द वस्त्रालय के शोरुम में अंगुली पर स्याही दिखाइए, छूट लेकर जाइए.
श्रीनारायण खेमका, संरक्षक, महानगर उद्योग व्यापार समिति