वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर/सोनभद्र: बेमौसम बरसात से एक तरफ जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं दूसरी तरफ किसानों की मुश्किल बढ़ी गई हैं। हल्की बारिश व हवा के चलते जगह-जगह गेहूं की फसलें गिर गई हैं। वहीं सरसों व दलहली फसलें कटाई के बाद खेत-खलिहान में भींग रही हैं। बारिश के दौराम आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर और सोनभद्र में दो महिलाओं व गाजीपुर के करंड़ा ब्लाक के तुलापट्टी में घूटे से बंधी गाय की मौत हो गई,
ग्राम पंचायत शेरपुर के पचासी डेरा निवासी लालतरी देवी (50) पत्नी स्व। निठाली यादव की मौत हो गई$। वह घर से दूर खेत में सरसो की कटाई कर रहीं थीं। उधर करंडा लाक अंतर्गत ग्राम सभा तुलापट्टी में बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास वर्षा के साथ तेज आवाज के साथ बिजली का कहर खूंटे से बधी राममिलन यादव की गाय पर गिरा। लोगों ने कहना है कि बिजली की चपेट में आते ही गाय की तुरंत मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पशुचिकित्साधिकारी ने मौत की पुष्टि की.
सोनभद्र में बुधवार को सुबह से ही बदली छाई रही। वज्रपात की चपेट में आने से पन्नूगंज क्षेत्र की चपईल गांव की एक वृद्धा की मौत हो गई। बारिश से सड़क पर कीचड़ हो गया है।
सोमवार से ही बदली व धूप की लुकाछुपी से किसान चिंतित थे। मंगलवार की शाम पांच बजे तेज बारिश व ओलावृष्टि होने से गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई। गेहूं की फसल के लेट जाने से उसकी पैदावार पर काफी असर पड़ेगा। कई गांवों में तेज हवा के झोंके से घरों के छप्पर भी उड़ गए।
रामगढ़ : मंगलवार शाम चतरा व नगवां क्षेत्र में हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानों के दलहन-तिलहन की फसल के साथ गेहूं की फसल पर भी काफी असर पड़ा है। बीते सोमवार से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा था। चतरा क्षेत्र के सोढ़ा, बरकोनिया, दुपटिया, गुल्लीडाड़, बरबसपुर, बभनवल, भवानी गांव, रेटी कला समेत अन्य गांव के किसानों के गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसान मुन्य प्रताप सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, फक्कड़ धांगर, रामराज धांगर, नागेंद्र सिंह, राजाराम, वीरेंद्र केसरी समेत अन्य किसानों ने बताया कि खेतों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल लोट चुकी है।