वाराणसी (ब्यूरो)बलिया-छपरा रेलखंड के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर मुख्य निकास द्वार के सीढ़ी पर खड़े दो ई-रिक्शा चालकों को शुक्रवार की रात में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दीजिससे दोनों ई-रिक्शा चालक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगेबदमाश घटना को अंजाम देकर भाग निकलेफायरिंग की आवाज सुनकर प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद आरपीएफ के एक सिपाही ने दोनों घायलों को टेंपो पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजवायावहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गयायहां के चिकित्सकों ने भी दोनों घायलों की स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया

बैरिया थाना क्षेत्र के कोटवा निवासी युवक अरमान तथा विशाल पासवान सुरेमनपुर स्टेशन व बैरिया के बीच ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैंशुक्रवार की रात लगभग 10 बजे ई-रिक्शा चालक आपस में बात कर रहे थेउसी समय में बदमाशों ने गोली चला दीघटना की सूचना पर एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह, सीओ उस्मान, अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सकाघटना रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया की थी, इसलिए जीआरपी बलिया को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन जीआरपी बलिया थानाध्यक्ष ने रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया की इस घटना को अपने क्षेत्र की घटना नहीं मानकर पल्ला झाड़ लियाइसको लेकर काफी देर तक बैरिया पुलिस भी उलझी रहीप्रभारी निरीक्षक बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि घटना स्थल रेलवे स्टेशन के मुख्य निकास द्वारा का हैजहां अभी भी खून गिरा हुआ हैइस घटनास्थल को जीआरपी पुलिस द्वारा अपना क्षेत्र नहीं मानना आश्चर्य का विषय हैइसके बावजूद पुलिस अपना काम कर रही हैहमलावरों और ई-रिक्शा चालकों में पहले से कोई विवाद था या नहीं, इसकी जानकारी भी पुलिस जुटा रही है.

--------------

प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी को ट्रांसफर होगा मामला

घटनास्थल बैरिया थाना क्षेत्र में हैइसके लिए बैरिया पुलिस को प्राथमिक की दर्ज करना चाहिएउसके बाद मामले को जीआरपी को ट्रांसफर करना होगापुलिस अधीक्षक से मेरी बात हुई हैइसके लिए टीम गठित कर दी गई हैबदमाश जल्द पकड़े जाएंगे.

-डाअवधेश सिंह, पुलिस अधीक्षक, राजकीय रेलवे पुलिस गोरखपुर

--------

-रिक्शा व टेंपो चालकों ने ठप किया यातायात

गोली मारने की घटना से आक्रोशित ई-रिक्शा व टेंपो चालकों ने शनिवार को सुबह से ही ई-रिक्शा व टेंपो का संचालन रोककर सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी कीसवारियों को लेकर स्टेशन जाने वाले वाहनों को रास्ते से ही वापस कर दियाजिससे यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ीउधर, सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाली घटनाओं से जीआरपी का पल्ला झाडऩे की प्रवृत्ति पर यात्रियों में आक्रोश हैयात्रियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी एक युवती के साथ अप्रिय घटना हुई थी, लेकिन जीआरपी ने कोई एक्शन नहीं लिया