वाराणसी (ब्यूरो)। : वाराणसी के भैंसासुर घाट पर गंगा स्नान के दौरान सोमवार की देर रात हादसा हो गया। पीडीडीयू नगर निवासी पांच दोस्तों में तीन की डूबने से मौत हो गई। वह स्नान के समय गहरे पानी में चले गए थे। मंगलवार की सुबह आदमपुर पुलिस ने तीनों के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और विधिक कार्रवाई की। घटना से मृतकों के परिजन में कोहराम मच गया। जानकारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने घर पहुंच कर ढांढस बधाया।
दोस्तों ने बनाई स्नान की योजना
वार्ड दो शाहकुटी (हनुमानपुर) निवासी साहिल, सनी और लकी दो अन्य दोस्तों के साथ सोमवार की शाम लगभग सात बजे एक साथ वाराणसी के भैंसासुर घाट गए थे। यहां भ्रमण करने बाद दोस्तों ने स्नान की योजना बनाई। घाट पर एक साथ पांचों स्नान कर थे। इस दौरान साहिल, सनी और लकी गहरे पानी में चले गए। उनके दोनों दोस्त जब तक कुछ समझ पाते, तीनों डूब गए। यह देख दोनों शोर मचाया। गोताखोरों ने तीनों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन रात होने की वजह से दूसरे दिन सुबह उनका शव बरामद हुआ.
------------
भाई-बहनों में सबसे बड़ा था लकी
लकी के माता रेखा और पिता राजू मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। लकी दो भाई व एक बहने में सबसे बड़ा था। उसकी बहन खुशी और भाई विक्की का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। बहन खुशी ने बताया कि रात में जब लकी घर से जाने लगा तो उसे घर से जाने से मना भी किया, लेकिन वह नहीं माना और दोस्तों संग नहाने चला गया.
---------
कक्षा दस में पढ़ता था सनी
राजू और सुषमा की तीन संतानें थीं। दो बहनों खुशबू और कोमल सनी से बड़ी थी। सनी कक्षा दस का छात्र था। वहीं नगर पालिक इंटर कालेज में पढ़ता था। परिवार वालों ने बताया कि रात में घर से जाने के लिए मना किया लेकिन सनी थोड़ी देर में आने की बात कह कर घर से चला गया.
----------
एक वर्ष पहले साहिल की हुई थी शादी
छोटू और शबनम बेगम की पांच संतानें थी। इसमें सबसे बड़े पुत्र की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी थी। घर पर उसकी बहन सोनी, भाई मोनू, विक्की और साहिल थे। साहिल घर में सबसे छोटा था और एक वर्ष पहले उसकी शिल्पी से शादी हुई थी। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.