वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर में अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को अगलगी की घटनाओं में दस रिहायशी मड़हे खाक हो गए। उसमें रखे लाखों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान आग में नष्ट हो गए। खुटहन गांव की अनुसूचित जाति बस्ती निवासी मेवालाल गौतम के मड़हे के बगल में विद्युत खंभा है। दोपहर तेज हवा चलने पर तार में हुई शार्ट सर्किट से निकली ङ्क्षचगारी से मड़हे में आग लग गई।
धू-धूकर जलने लगा मड़हा
देखते ही देखते आग ने उनके दूसरे मड़हे को भी जद में ले लिया। विकराल रूप ले ली आग से उनके भाई बृजलाल च् अच्छे लाल का एक-एक मड़हा धू-धूकर जलने लगा। अगलगी में तीनों परिवारों के डेढ़ लाख से अधिक मूल्य के गृहस्थी के सामान खाक हो गए। सूचना पर राजस्व प्रशासन ने आग से हुई क्षति का आकलन किया।
भागकर बचाई जान
सरायख्वाजा के सलहदीपुर निवासी मंगल गौतम, जवाहर लाल गौतम व छोटे बली के छह रिहायशी मड़हे अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आ गए.परिजन ने किसी तरह से बाहर भागकर जान बचाई। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि हैंडपंप चलाकर काबू पाने में नाकाम होने पर ग्रामीणों ने पुलिस व अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। जब तक फायर वाहन गांव पहुंचता तीनों परिवार की गृहस्थी के सभी सामान के साथ ही उसमें रखे अनाज, वस्त्र, ओढऩा-बिछौना, बर्तन, इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि खाक हो गए। आसपास मौजूद चार बिस्वा में लगे पेड़-पौधे भी झुलस गए.
सूखे डंठल में लगी आग
एक अन्य हादसा गौराबादशाहपुर के पिलखनी में हुआ। गांव में खेत के सूखे डंठल में लगी आग की चपेट में गुड्डू ङ्क्षसह का मुर्गी फार्म हाउस आ गया। फार्म हाउस में उस समय मुर्गे-मुर्गियां नहीं थीं। आग से सीमेंट शेड नष्ट हो गए। फार्म स्वामी का हजारों का नुकसान हुआ। बगल के मडहे में रखा अमलेश ङ्क्षसह का पांच ङ्क्षक्वटल गेहूं व 10 ङ्क्षक्वटल भूसा भी खाक हो गया। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।