वाराणसी (ब्यूरो)। बदलते दौर में रिश्तों की विश्वसनीयता पर भी आंच आ रही है। क्षणिक सुख व स्वार्थ के चलते लोग अब रिश्तों को भी कलंकित करने से नहीं चूक रहे। शहर में ऐसे कई मामले आ चुके हैैं, जिसमें अपनों ने ही रिश्तों को तार-तार किया है। सारनाथ में एक युवक ने अपनी भाभी से रेप किया और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी तो लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने मामा पर ब्लैकमेल कर रेप का केस किया। वहीं, चौबेपुर में कोचिंग संचालक ने अपनी छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाया और गर्भवती होने पर हत्या कर दी। अलग-अलग मामलों में महिलाएं शिकार बनीं। पुलिस की मानें तो पुरुष की सोच में बदलाव से ही महिला अपराध में कमी आएगी.
केस 1: बेटी ने की मां की हत्या
चंदौली के झांसी गांव में गुरुवार को बेटी ने खुरपी व लोढ़ा से मारकर अपनी मां की हत्या कर दी। लक्ष्मण मौर्य की दस वर्ष पूर्व मौ हो गई थी। पत्नी लालमनी मौर्य अकेले अपने घर में गुजर-बसर कर रही थी। कुछ दिन पूर्व इकलौती बेटी शशि मौर्य घर आई थी। गुरुवार को किसी बात को लेकर मां व बेटी में विवाद हो गया। क्रोध में आकर बेटी ने घर में रखी खुरफी व लोढ़ा से मां पर हमला कर दिया। इससे मां लालमनी की मौके पर ही मौत हो गई.
केस 2: भाभी से रेप, बनाया वीडियो
सारनाथ में एक युवक ने अपनी भाभी से रेप किया। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। युवक के साथ लिवइन में रह रही उसकी पत्नी भी इस घटना में शामिल रही। कोर्ट के आदेश पर पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच कर रही है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद में मेरे देवर ने मेरे साथ ऐसा किया, और बोल रहा था मेरा बदला पूरा हो गया। विरोध करने पर उसने मेरे साथ मारपीट भी की.
केस 3: टीचर ने स्टूडेंट की कर दी हत्या
बीती 19 फरवरी को बनारस स्टेशन पर ट्रेन के भीतर शौचालय के पास से चौबेपुर निवासी किशोरी का शव बोरे में बरामद हुआ था। आरोपी कोचिंग संचालक संजय पटेल ने पूछताछ में बताया कि नाबालिग छात्रा से उसने कई बार अवैध संबंध बनाए। नवंबर 2023 में छात्रा ने गर्भवती होने की बात बताई और गिराने से मना कर दिया तो उसने हत्या का प्लान बनाया.
केस 4: भाभी के प्रेमी का मर्डर
चंदौली के शिकारगंज में भाभी से फोन पर दोस्त का बातचीत करना देवर को नागवार लगा। समझाने पर भी बातचीत करना बंद नहीं किया तो देवर ने चचेरे भाई संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। शव को भोका बंधी के समीप चिलरहवा पहाड़ी पर ले जाकर फेंक दिया। घटना पुलिस चौकी के बलिया खुर्द गांव की है। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार किया.
फैक्ट एंड फीगर
30
कंप्लेन महिला सेल में रोजाना आ रहीं
50
आरोपी चार महीने में पॉक्सो में अरेस्ट
70
कंप्लेन वन स्टॉप सेंटर में अप्रैल में आईं
वन स्टॉप सेंटर में आईं कंप्लेन
2017-18 ---- 435
2018-19 ---- 816
2019-20 ---- 559
2020-21 ---- 457
2021-22 ---- 416
2022-23 ---- 517
2023-24 ---- 632
मिशन शक्ति के तहत जागरुकता अभियान चलाया जाता है। फिर भी महिला अपराध में कमी नहीं आ रही है। पुरुष की सोच में बदलाव से ही महिला अपराध में कमी आएगी। फिलहाल पीडि़ता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाती है.
ममता रानी, एडीसीपी महिला अपराध
सेंटर पर हेल्पलाइन के जरिए शिकायतें ज्यादा आती है। पुलिस की मदद से त्वरित एक्शन लिया जाता है। ज्यादातर मामले पति-पत्नी में विवाद का होता है, जिसका काउंसिलिंग के जरिए निस्तारण कराया जाता है.
रश्मि दुबे, प्रबंधक वन स्पॉट सेंटर
रिश्तों को बचाने के लिए यह जरूरी
परिवार के सभी सदस्यों को अपनी बातें रखने का अवसर दिया जाए और उन्हें सुना जाए.
डेली एक समय ऐसा जरूर हो, जब परिवार के लोग एक साथ हंसी मजाक करें.
घर पर जाते ही पति या पत्नी मोबाइल को दूर रखें.
सीनियर्स को रोल मॉडल के रूप में आगे करें.
परिवार में बड़ों का आदर करें और बच्चों को भी सिखाएं.
शादी से पहले लड़के और लड़की की रजामंदी को भी शामिल करें.