वाराणसी (ब्यूरो)सूरज की तल्खी लोगों का पसीना छुड़ा गईधूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया हैगर्मी फिर बढ़ गई हैघर के अंदर भी गर्मी जीना मुहाल कर गईरविवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गयाआज इस सीजन की सर्वाधिक गर्मी रहीअगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ेगीतापमान 45 डिग्री से पार होने की संभावना जताई जा रही हैमौसम विज्ञानी नौ साल पुराना रिकार्ड टूटने की बात कह रहे हैं.

2015 में 45.5 डिग्री सेल्सियस

2015 के मई में 45.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा थाउन दिनों बहुत परेशानी हुईअब मौसम विभाग के जारी रेड अलर्ट के अनुसार चढ़ रहा तापमान पुराने आंकड़े को छूने की ओर है। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलीमौसम विज्ञानी और बीएचयू जीओ फिजिक्स विभाग के पूर्व प्रोसुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि गर्मी में हर दिन वृद्धि होगीमौसम साफ रहेगा लेकिन गर्म हवा से लोगों को परेशानी होगीमौसम शुष्क रहेगा