वाराणसी (ब्यूरो)। मुंबई के पेसिफिका निवासी रामसजीवन शर्मा के गुम हुए दो लाख रुपये और मोबाइल रामनगर पुलिस ने रविवार को बरामद कर उन्हें लौटा दिए। रामसजीवन श्रीकाशी विश्वनाथ धाम दर्शन को शनिवार रात वाराणसी पहुंचे तो रामनगर स्थित होटल में रुक गए। रविवार को गोदौलिया चौराहा पहुंकर आटो से उतर मंदिर की ओर बढ़े ही थे कि उन्हें बैग की याद आई तो परेशान हो उठे। पीछे मुड़े तो आटो चालक के नजर नहीं आने पर पुलिस में शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरे ने कुछ घंटे में बैग मिल गया और श्रद्धालु के चेहरे मुस्कुराहट लौट आई.
रामनगर निवासी हैदर अपना आटो किराए पर चलाने को रामनगर नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन स्थित मलहिया वार्ड स्थित वारीगढ़ी निवासी बबलू साहनी को दिए थे। बबलू आटो से रामसजीवन शर्मा को लंका गेट से बैठाकर सुबह में गोदौलिया चौराहा छोड़कर लौटा था। आटो में बैग देखी तो उसकी नीयत खराब हो गई और उसने आटो अपने मालिक को दोपहर में ही लौटा दिया और किराए से 100 रुपये ज्यादा भी दिए.
रामनगर पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए आटो नंबर का पता कर आटो मालिक हैदर के पास पहुंची तो चालक बबलू साहनी के बारे में जानकारी हुई। पुलिस बबलू साहनी से पूछताछ हुई तो उसने बरगलाने की कोशिश की, लेकिन सख्ती करने पर टूट गया। बैग, मोबाइल, रुपये बरामद हुए तो रामनगर पुलिस ने पीडि़त को लौटा दिया। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि आटो चालक बबलू साहनी का सोमवार को चालान किया जाएगा।