वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। प्रधानमंत्री टीडी कालेज के उमानाथ ङ्क्षसह स्टेडियम में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे। इसे लेकर मंगलवार की शाम को एसपीजी जवानों ने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। औद्योगिक विकास मंत्री व जौनपुर तथा मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के क्लस्टर प्रभारी नंद गोपाल नंदी ने भी पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक कर आयोजन को सफल बनाने का जरूरी निर्देश दिया.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनपद की सीमाओं पर विशेष चौकसी के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर रोका जाएगा। जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर ङ्क्षसह व मछलीशहर सुरक्षित सीट से बीपी सरोज भाजपा प्रत्याशी हैं। प्रधानमंत्री इनके पक्ष में वोट तो मांगने के साथ ही प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिहाज से बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र भी देंगे। इसी कड़ी में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सिद्धार्थ उपवन में ब्लाक प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों, विधानसभा प्रभारियों व विधानसभा संयोजकों संग बैठक कर दिशा-निर्देश दिया।