वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने बीते १४ फरवरी को शहर के ब्रम्हस्थान एवं अतरौलिया थाना क्षेत्र में दो बारात मालिकों से रुपयों से भरा बैग लूट कर भागने वाले अंतरजपदीय गिरोह के एक सदस्य को सोमवार की रात बागलखरांव पुल के समीप धर दबोचा। उसके कब्जे से पुलिस ने एक लाख ३० हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। शहर के जोधी का पूरा क्षेत्र में स्थित चौधरी गेस्ट हाउस में बीते १३ फरवरी को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में राजस्थान के जोधपुर जिले से आई बारात ब्रम्हस्थान क्षेत्र से रवाना हुई। रात करीब नौ बजे बारात कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ रही थी तभी दो युवक आए और दूल्हे के पिता के पास मौजूद बैग लूट कर फरार हो गए। पीड़ित चंद्रमौली उपाध्याय निवासी श्रीराम नगर गौशाला रोड नामदडी जोधपुर, राजस्थान ने घटना के दूसरे दिन शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की
विवेचना में अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर फिरोजपुर निवासी गोविंदा नोना का नाम प्रकाश में आया। सोमवार की रात आरोपित गोविंदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन ही उसकी गैंग ने अतरौलिया क्षेत्र में भी एक बारात में शामिल दूल्हे के पिता से नकदी वाला बैग लूट लिया था। पुलिस को इस गिरोह में शामिल अंबेडकरनगर जिले के शाहपुर फिरोजपुर निवासी लल्लू उर्फ सागर नोना, गोलू नोना, काई उर्फ करिया उर्फ
हरिया एवं मनोज नोना निवासी बालमपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर की तलाश है।