वाराणसी (ब्यूरो)।शाहगंज क्षेत्र के सबरहद निवासी एक टीवी चैनल से जुड़े पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के पीछे गो-तस्करों का हाथ था। आशुतोष के गांव के ही रहने वाले मुख्य साजिशकर्ता गो-तस्कर जमीरूद्दीन को पुलिस ने मुंबई के भिवंडी से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित को न्यायालय में पेश करने के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम जौनपुर के लिए रवाना हो गई है। इससे पूर्व मंगलवार की शाम कोतवाली पुलिस ने मृत आशुतोष के भाई संजय श्रीवास्तव की तहरीर पर सबरहद गांव के निवासी मुंबई के बड़े व्यवसायी नासिर जमाल सहित चार नामजद व पांच अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध साजिश रचकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
मुख्यालय की ओर भागे थे नकाबपोश
सबरहद गांव के ही निवासी पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की सोमवार की सुबह इमरानगंज बाजार में अपाचे बाइक सवार दो नकाबपोश शूटरों ने पांच गोलियां मारकर छलनी कर हत्या कर दी थी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे जौनपुर की तरफ भाग गए थे। संजय श्रीवास्तव ने तहरीर में नासिर जमाल के साथ ही रिश्ते में उसके भाई लगने वाले गांव के ही कामरान उर्फ अर्फी, जमीरुद्दीन व हत्या के एक अन्य मामले में जिला जेल में बंद मोहम्मद हाशिम को नामजद व पांच अज्ञात को आरोपित किया। उन पर साजिश रचकर आशुतोष की हत्या का आरोप लगाया.
सुराग पर मुंबई रवाना
चुनौतीपूर्ण हत्याकांड की छानबीन में जुटी पुलिस टीमों में से एक मिले सुराग पर मुंबई रवाना हो गई। मुंबई पुलिस की सहायता से जमीरुद्दीन को भिवंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित जमीरुद्दीन शाहगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरुद्ध विभिन्न स्थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर गोवंशीय की करने का भी आरोप है। आशुतोष श्रीवास्तव उसके विरुद्ध शिकायत करने के साथ ही खबरें चलाते थे। जमीरुद्दीन इसके चलते आशुतोष से रंजिश रखे हुए था। फिलहाल पुलिस जांच कर कार्रवाई आगे बढ़ाने में जुटी है।