वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के पल्हना ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू पर हाईमास्ट लाइट खरीद और वाटर कूलर खरीद के मामले में करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगा हैमामले की शिकायत क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज सिंह ने शुक्रवार को डीएम विशाल भारद्वाज और सीडीओ परीक्षित खटाना से की हैवहीं, ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैचुनाव में पैसे मांग रहा था, जब मैंने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज होकर वह ऐसा आरोप लगा रहा है

क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज सिंह का आरोप है कि जिन लाइटों की खरीद दर ढ़ाई लाख रुपये है, उनको साढ़े नौ लाख की दर पर खरीदा गया हैइससे समझा जा सकता है कि इस खरीद फरोख्त में किस कदर भ्रष्टाचार किया गया हैक्षेत्र पंचायत सदस्य का आरोप है कि 20 लाइटों का भुगतान किया गया हैजबकि मौके पर सात हाईमास्ट लाइटें ही पाई गईं हैंवहीं, 25 वाटर कूलर के नाम पर 10 ही वाटर कूलर लगाए गएलगाए गए वाटर कूलर को पहले से सांसद विधायक निधि से लगे इंडिया मार्का हैंडपंप से जोड़ दिया गया है और बोरवेल का भुगतान करा लिया गया हैयह खरीद-फरोख्त अनाधिकृत फर्म ओम साईं कंस्ट्रक्शन से की गई हैनीरज सिंह ने बीडीओ राजेश यादव भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया हैइससे पूर्व तीन बीडीओ आए पर भुगतान नहीं किया गयाराजेश यादव के साथ मिलकर मार्च महीने में पूरा भुगतान कराया गयानीरज सिंह का कहना है कि मामले शिकायत लोकायु1त से भी की हैमांग है कि जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करेंइस बारे में बीडीओ राजेश यादव ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली हैशिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी

पल्हना ब्लाक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने भी आरोप लगाया कि शिकायत करने वाला चुनाव के समय वोट के लिए पैसे मांग रहा थापहले उनके कब्जे में ब्लाक थाजीतने के बाद हम लोग काम कराने लगे, जिससे ये लोग परेशान हैंहर तरह से हताश होकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैंअज्ञानता के अभाव में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं