वाराणसी (ब्यूरो)अमूमन 12वीं पास करने के बाद यंगस्टर्स जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैंऐसे में ये समय से पहले अपने करियर उड़ान देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैंकल के अंक हमने आपको बताया था कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत किस तरह से कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज शार्ट टर्म कोर्स पर फोकस कर रहे हैंवहीं आज हम बात कर रहे हैं ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेस की जिन पर 12वीं कर चुके स्टूडेंट्स की नजर हैये वो कोर्सेस हैैं, जो कम समय में यंगस्टर्स की करियर को नई उड़ान भरने का दम भर रहे हैं.

एक अहम निर्णय

करियर एक्सपर्ट बताते हैं कि आज के प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट में सिर्फ 12वीं पास होने से आपको अच्छी जॉब मिलना मुश्किल हो सकता हैइसलिए, बेहतर करियर और फाइनेंसियल सेफ्टी के लिहाज से 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स करना एक अहम निर्णय हैकुछ ऐसे शार्ट टर्म कोर्सेस हैं, जो 12 पासआउट स्टूडेंट्स आराम से कर सकते हैं और इन कोर्सेस को यूजी या पीजी करते हुए भी किया जा सकता हैइसमें पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होती हैइनका फायदा यह होता है कि ये आपको एक अच्छी जॉब दिलवाने में मदद करते हैंचलिए अब आपको उन प्राफेशनल और शॉर्ट टर्म कोर्सेस के बारे में बताते हैं, जिन्हें 12वीं के बाद आसानी से किया जा सकता है.

लोकप्रिय और हाई-इन-डिमांड प्रोफेशनल कोर्स

बिजनेस

-बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) यह एक व्यापक डिग्री है जो आपको व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं जैसे वित्त, लेखा, मार्केटिंग, और प्रबंधन से परिचित कराती है.

-बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी.कॉम) यह डिग्री वित्तीय प्रबंधन, लेखा, कराधान, और अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता प्रदान करती है.

-बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीएम) यह डिग्री बिजनेस मैनेजमेंट प्रबंधन के सिद्धांतों और व्यवहारों से परिचित कराती है.

टेक्नोलॉजी

-बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) यह डिग्री कोर्स विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, और कंप्यूटर में विशेषज्ञता प्रदान करती है.

-बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) यह डिग्री विशिष्ट तकनीकी क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, और सूचना प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता प्रदान करती है.

हेल्थ

-बैचलर ऑफ नर्सिंग यह डिग्री नर्स बनने के लिए आवश्यक नैदानिक और देखभाल कौशल प्रदान करती है.

-बैचलर ऑफ फार्मेसी की डिग्री दवाओं के विकास, उत्पादन, और वितरण में विशेषज्ञता प्रदान करती है.

डिजिटल मार्केटिंग

-इन दिनों डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सबसे अधिक डिमांड में हैहर कोई ऑनलाइन दुनिया की तरफ रुख कर रहा हैऐसे में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की जरूरत भी काफी बढ़ गई हैडिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग यह छोटी अवधि का कोर्स सोशल मीडिया मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसे डिजिटल मार्केटिंग टूल्स और रणनीतियों से परिचित कराता है.

बैचलर ऑफ डिजिटल मार्केटिंग

-यह डिग्री डिजिटल मार्केटिंग के सिद्धांतों और व्यवहारों में गहन ज्ञान प्रदान करती है, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग डिग्री डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञता प्रदान करती है और उच्च-स्तरीय पदों के लिए तैयार करती है.

---------------

ये हैं शार्ट टर्म कोर्स, जिसे यूजी, पीजी के साथ कर सकते हैं

डेटा विज़ुअलाइजेशन कोर्स

-डेटा विज़ुअलाइज़ेशन कोर्स एक बेस्ट शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे करने के बाद अच्छी सैलरी पा सकते हैंइसमें 1 से लेकर 6 महीने तक का कोर्स कर सकते हैं। 12वीं के बाद जॉब ओरिएंटेड कोर्स में से इसे एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है.

ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स

-ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद भी जॉब के कई चांस मिल सकते हैंइसमें एडवरटाइजिंग से लेकर पब्लिशिंग (सोशल मीडिया पब्लिशिंग) और मीडिया आदि कई इंडस्ट्री में जॉब की भरमार है

इवेंट मैनेजमेंट कोर्स

-इवेंट मैनेजमेंट (इवेंट मैनेजमेंट करियर) काफी पॉपुलर कोर्स हैइस पर भी यंगस्टर्स का खास फोकस हैयह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे करने के बाद कॉन्फ्र ंस से लेकर वेडिंग व कॉरपोरेट इवेंट्स आदि को मैनेज करना सीख जाते हैंकोर्स के दौरान यह सिखाया जाता है कि इवेंट को किसी तरह प्लान व आर्गेनाइज किया जाए

-----------

क्या है प्रोफेशनल कोर्स

प्रोफेशनल कोर्स किसी क्षेत्र की विशेष जानकारी, व्यावहारिक ज्ञान व कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग विश्वविद्यालयों, कॉलेज और वोकेशनल स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैंइससे युवाओं को मजबूत शैक्षणिक आधार प्रदान करने के साथ-साथ ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के माध्यम से वास्तविक अनुभव पाने का अवसर मिलता हैप्रोफेशनल कोर्स कौशल, कैरियर निर्माण और आत्म-सुधार के लिए बेहद ही खास होते हैं.

12वीं के बाद प्रोफेशनल डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग कोर्स में से किसी भी एक डोमेन में दाखिला ले सकते हैंआज के दौर में 12वीं पास करते ही बच्चे लंबी छलांग लगाने में लग रहे हैंऐसे बच्चों के लिए करियर के लिहाज से प्राफेशल कोर्स बेहतरीन ऑप्शन हैहालांकि भविष्य में प्रमोशन और टॉप लेवल पर पहुंचने के लिए शार्ट टर्म कोर्स ब्रेकर भी बन सकता है.

एके मिश्रा, करियर काउंसलर