वाराणसी (ब्यूरो)। घूमने वालों के लिए गुड न्यूज है। अगर आपको कहीं घूमने जाने का प्लान बनाना है तो इस महीने लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है। 1 दिन की छुट्टी लेकर आप पूरे 5 दिन हॉलीडे इंजॉय कर सकते हैं। चाहें तो घर जाकर रक्षाबंधन का त्योहार भी मना सकते हैं। 15 से 19 अगस्त तक छुट्टी जैसे माहौल को देखते हुए टूरिस्ट मिनीकेशन (मिनी वेकेशन) मनाने के मूड में हैं। बस उन्हें 16 अगस्त की छुट्टïी लेनी होगी। बाकी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। 17 और 18 अगस्त को वीकेंड है और 19 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टïी है, जिससे लोगों को घूमने के लिए टाइम भी मिल रहा है। लोगों ने छुट्टïी को स्पेशल बनाने के लिए अपनी टूर बुकिंग भी करा ली है। कोई नैनीताल तो कोई आगरा जाने की बुकिंग करा रहा है।
ये डेस्टिनेशन हैं बेस्ट
बारिश के सुहाने मौसम में 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक तीन दिन ऑफिशियल लीव होने से शेष एक या दो दिन की लीव लेकर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग में लग गए हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं। अगर आप भी कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो आप भी भारत की कुछ खूबसूरत और बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ज्यादातर लोग ठंडी जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं। जैसे मनाली, शिमला, नैनीताल, औली, लद्दाख, कश्मीर, दार्जलिंग, गंगटोक, ऊटी, गुलमर्ग, मसूरी जैसी जगह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
इन जगहों को भी कर रहे एक्सप्लोर
- नीमराना फोर्ट
- अलवर
- भानगढ़
- मुरथल
- दमदमा झील
- आगरा
- मथुरा
- वृन्दावन
- औली
- डलहौजी
- खजियार
- गोवा
- ऋषिकेश
-एलेप्पी
-जयपुर
-उदयपुर
-पांडिचेरी
-कसोल
-पुष्कर
-जैसलमेर
-ऊंटी
-मैक्लोडगंज
-गोकर्ण
-लोनावाला
-कोडाइकनाल
इतनी हुई बुकिंग
अगले हफ्ते छुट्टïी के लिए वाराणसी से 150 लोग बुकिंग करा चुके हैं। इसमें नैनीताल जाने पर 3 रात और चार दिन का 25,000, कश्मीर जाने का 35000 और पुरी जाने का 15000 रुपए है। साथ ही आगरा और आस पास की जगह घूमने के लिए आपको 30,000 रुपए देने होंगे।
बनारस घूमने की 5000 से ज्यादा बुकिंग
बनारस भी टूरिस्ट प्लेस है। जहां सैकड़ों लोग घूमने के लिए आते हैं। छुट्टियों में यहां के लिए भी 5000 से ज्यादा बुकिंग हुई हैं। यहां लोग आकर बनारस घूमने के बाद प्रयागराज और अयोध्या घूमने के लिए चले जाते हैं। इसलिए लोग बनारस, अयोध्या और प्रयागराज तीनों जगह का पैकेज बुक कराते हैं। इसमें उन्हें लगभग 65,000 का खर्चा आता है।
ऐसे सेट कर सकते हैं 5 दिन का हॉलीडे
भारत में कुछ बड़े त्योहार पर अक्सर छुट्टी दी जाती है और अगस्त के महीने में अब त्योहार हैं। सबसे बड़ा त्योहार है स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त जो कि इस बार गुरुवार के दिन पड़ेगा। उस दिन आपकी छुट्टी होगी। 16 तारीख को शुक्रवार पड़ेगा, जहां आपको दफ्तर जाना पड़ेगा। फिर इसके बाद 17 तारीख को शनिवार और 18 तारीख को रविवार को वीकेंड की छुट्टी होगी। वहीं 19 तारीख को रक्षाबंधन की छुट्टी होगी। यानी बीच में जो दिन बचता है वह है 16 तारीख शुक्रवार। अगर आप शुक्रवार की दिन छुट्टी ले लेते हैं तो आपका 5 दिन का वीकेंड प्लेन सेट हो जाएगा।
छुट्टïी के खास मौके पर जहां बनारस आने वालों की संख्या बढ़ी है। वहीं, यहां से अन्य जगहों पर जाने के लिए भी लोग बुकिंग करा रहे हैं।
सुधांशू सक्सेना, टूर एंड ट्रेवल्स प्लैनर
15 अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए बुकिंग कई दिन पहले से ही होने लगी थी। लोगों ने अपने परिवार के साथ नैनीताल, आगरा और भी तमाम जगहों के लिए बुकिंग कराई है।
अभिषेक, टूर एंड ट्रेवल