वाराणसी (ब्यूरो)। चंदौली : मुगलसराय के इंस्टीट्यूट कालोनी के निकट शुक्रवार देर रात लगभग १२:३० बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने लोको पायलट को रौंद दिया। उन्हें ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वह ड्यूटी पूरी कर रनिंग रूम पर रिक्शा से जा रहे थे। हादसे में रिक्शा चालक को भी चोट लगी है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। लोको पायलट विजय कुमार कानपुर नगर के थाना कल्याणपुर के आंबेडकरपुरम आवास विकास तीन के निवासी थे। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली को मुगलसराय कोतवाली ले आई है।
विजय कानपुर से विक्रमशीला एक्सप्रेस लेकर डीडीयू जंक्शन आए थे। कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि लोको पायलट कानपुर से ट्रेन लेकर रात में ही यहां पहुंचे थे। रिक्शा से जंक्शन से इंडियन इंस्टीट्यूट के पास शास्त्री कालोनी रोड स्थित अपने रनिंग रूम में विश्राम करने के लिए जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर ट्राली ने रिक्शा में धक्का मार दिया। बताया कि रिक्शा चालक सकलडीहा थाना के डेढ़गांवा निवासी उमाकांत को भी आंशिक रूप से चोट लगी है। इंडियन इंस्टीट्यूट के पास लोको पायलट रनिंग रूम नंबर ५५५ है, जहां पर प्रयागराज डिवीजन के ड्राइवर रहते हैं और यहीं से फिर स्टेशन पहुंचकर अपने ट्रेन को लेकर गंतव्य को रवाना होते हैं। दुर्घटना लोको पायलट रनिंग रूम से थोड़ा पहले इंडियन इंस्टीट्यूट के पास हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजन को दे दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर स्वजन कानपुर चले गए।