वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर जिले के क्षेत्र हरगढ गांव निवासी उमा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस दूबे का अपहरण कर बाइक सवार दो लोग ले जा रहे थे। कुछ दूर पहुंचने पर पुत्र बाइक चालक के कंधे पर दांत से काटने लगा, जिससे अनियंत्रित होकर बाइक समेत अपहरणकर्ता और बालक गिर गए। गिरते ही बालक वहां से भाग निकला, इसके बाद घर पहुंचकर बालक ने आपबीती बताई तो सभी अवाक रह गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीडि़ता ने तहरीर में आरोप लगाया कि पुत्र घर के सामने हैंडपंप पर हाथ-पैर धुल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग पहुंचे और उसका मुंह दबाकर जबरन बाइक पर बैठाकर भागने लगे। काफी देर तक पुत्र के न दिखने पर खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चलने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। दो घंटे बाद पुत्र प्रिंस अकेले घर पहुंचा और बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार लोग उसका मुंह दबाकर बाइक पर जबरन बैठाकर जिगना की ओर ले जा रहे थे। जिगना-हरगढ़ मार्ग पर मनिकठा गांव के सामने शहीद रवि सिंह गेट के पास पहुंचते ही बाइक चालक के कंधे पर दांत काटने लगा जिससे अनियंत्रित होकर बाइक चालक गिर गया। थाना प्रभारी शैलेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला संदिग्ध लग रहा है, पुलिस टीम भेजकर जांच कराई जा रही है।