वाराणसी (ब्यूरो)काशी अब पहले से और क्लीन नजर आएगीआम पब्लिक को स्वच्छ हवा मिले और शहर की सड़कें साफ-सुथरी रहें, इसके लिए नगर निगम ने 13 काम्पैक्टर मशीनें मंगा ली हंैइसमें तीन काम्पैक्टर मशीन को वाराणसी वेस्ट सॉल्यूशन को दिया गया हैबचे काम्पैक्टर को कहां-कहां लगाया जाएगा, इसकी प्लानिंग की जा रही हैकाशी में गंदगी और मच्छरों के आतंक ने लोगों को परेशान कर रखा हैगंदगी के चलते शहर में काफी तेजी से मच्छर पनप रहे हैंइसको लेकर आम पब्लिक में काफी आक्रोश भी हैइसकी शिकायत कई वार्ड के लोगों ने पार्षदों से की थी और पार्षदों ने जनता की समस्या को नगर आयुक्त और मेयर से अवगत कराया था.

40 लाख की एक मशीन

नगर निगम ने 13 काम्पैक्टर मशीन मंगाई हैइनको जल्द ही शहर की सफाई व्यवस्था में लगाया जाएगाएक काम्पैक्टर की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही हैनगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जहां गंदगी है वहां पर काम्पैक्टर मशीन लगाई जाएगी.

निगम के पास 23 मशीन

नगर निगम के पास पहले 10 काम्पैक्टर मशीन थे। 13 नए काम्पैक्टर मशीन के आने से नगर निगम के पास अब 23 काम्पैक्टर मशीन हो गई हैंजहां-जहां कूड़ा डंप होता है वहां-वहां काम्पैक्टर मशीन को लगाया जाएगाइनमें मच्छोदरी, सर्किट हाउस, रेवड़ी तालाब, कज्जाकपुरा, औरंगाबाद, शिवपुर आदि कूड़ाघरों के पास मशीनों को लगाया जाएगा.

खत्म होंगे गार्बेज हाउस

नगर आयुक्त का कहना है कि शहर के कूड़ा घरों को समाप्त करना है, इसलिए नए मॉडल की काम्पैक्टर मशीन लगाई जाएगीअब तक शहर के 6 कूड़ाघरों को समाप्त किया गया हैसाथ ही 8 और कूड़ाघर को समाप्त करने की प्लानिंग हैखुले में गार्बेज ढोने वाली व्हीकल पूरी तरह से खत्म कर दी जाएंगीकॉम्पैक्टर के अंदर गार्बेज भरकर डंपिंग ग्राउंड में ले जाया जाएगापार्कों की सफाई, वार्डों की देखरेख और गार्बेज हाउस को हटाने के लिए नगर निगम ने काम्पैक्टर मशीन की मदद लेगा.

डोर टू डोर कूड़ा उठान

डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को और बेहतर बनाया जाएगाइसके लिए छोटे गार्बेज कलेक्शन व्हीकल की खरीदारी की जाएगीइन वाहनों से 100 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगाअभी नगर निगम के पास 220 वाहन हैइनमें छोटा और बड़ा दोनों शामिल है.

90 वार्ड में डोर टू डोर

नगर निगम के 100 वार्डों में से अभी तक 90 वार्ड में ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा है। 10 वार्ड नगर निगम का सीमा विस्तार होने के बाद बढ़े हैैंइन वार्डों में जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की सुविधा शुरू की जाएगीइसके लिए नगर निगम ने सारी तैयारी पूरी कर ली हैनगर आयुक्त ने पिछले हफ्ते मच्छोदरी कूड़ा घर का निरीक्षण किया था, जिसमें काफी गंदगी मिली थीइसको देखते हुए सबसे पहले मच्छोदरी कूड़ाघर के पास सफाई की जाएगी.

निगम के पास वाहन

220

छोटे-बड़े वाहन

10

पुराने काम्पैक्टर

13

नए काम्पैक्टर

वर्जन

मछोदरी कूड़ा घर के पास काम्पैक्टर मशीन जल्द रखा जाएगालोग उसमें अपने घरों का कचरा डालेंगेइससे कूड़ा घर के आसपास कचरा नहीं फैलेगा.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त