वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर, वाराणसी के सारनाथ रेलवे स्टेशन पर महिला के बैग से उचक्के ने लाखों रुपये के जेवर पर हाथ साफ किया। महिला को चोरी को पता चला तो उसके पति ने औडि़हार जीआरपी में अज्ञात उचक्के के खिलाफ चोरी का मुकदमा कायम कराया। जीआरपी मुकदमा कायम कर मामले के छानबीन में जुट गई है।
युसुफपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली के बालापुर गांव निवासी योगेश पांडेय अपनी पत्नी वंदना पांडेय एवं पुत्री श्रेया पांडेय के साथ सारनाथ स्टेशन से सारनाथ एक्सप्रेस में चढ़े। ट्रेन में चढ़ते समय उनकी पत्नी बैग ली हुई थी, तभी एक युवक ने उन्हें धक्का दिया। उस समय उन्होंने ध्यान नहीं दिया। ट्रेन में चढऩे के बाद उन्होंने देखा तो उनके बैग से जेवर गायब थे। योगेश पांडेय ने बताया कि बैग में दो मंगलसूत्र, दो चेन, पांच लेडिज अंगूठी, चार जेंट्स अंगूठी व चांदी के जेवर थे।
जब हमें इसका पता चला तो ट्रेन चल चुकी थी और आकर औडि़हार रूकी। यहां जीआरपी में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी है। जीआरपी प्रभारी दीपक ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मुकदमा कायम कर खोजबीन की जा रही है.