वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर खेत में सब्जी के पौधे को कुचलने से मना करने पर एक दबंगों फखनपुरा के 12 से अधिक लोगों ने पुलिस चौकी मच्छटी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चकडुमरिया की राजभर बस्ती पर हमला बोल दिया। महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस हमले में आठ से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। भाजपा नेता पीयूष राय ने मौके पर पहुंचकर पीडि़तों की बात सुनी और कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। उधर, पुलिस ने आठ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घायलों का राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। करीब आठ हजार आबादी के गांव पखनपुर में मात्र 100-150 लोगों की राजभर बस्ती है।
बस्ती के छोटेलाल राजभर का पुत्र प्रीतम राजभर खेत में बोई अपनी सब्जी के पौधे की गुड़ाई कर रहा था। इस दौरान गांव के ही तनवीर हासमी उसके खेत में सब्जियों की फसल को पैरों से कुचलते हुए जाने लगा। उत्तम राजभर ने उसे खेत की मेढ़ से जाने के लिए कहा। इस पर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि तनवीर हाशमी के पक्ष से करीब 12 लोग लाठी व राड लेकर राजभर बस्ती में पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। मच्छटी पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर दबंगों ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करने लगे। वहां आफरा तफरी मच गई, लेकिन पुलिस काफी देर बाद पहुंची। महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आए पुरुषों को भी पीटा। हमले में मीना देवी, राजगुदी देवी, सुबचनी देवी, सचली देवी, छोटेलाल राजभर व प्रीति, अरुण राजभर व बबुआ राजभर आदि चोटिल हो गए। दूसरे पक्ष के तनवीर हासमी को हाथ में मामूली चोट आई है। घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ,चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। मोतीलाल राजभर की तहरीर पर पुलिस ने तनवीर हासिमी, राजा, मोनू, कादिर उर्फ मुन्ना, इकरार, मुस्तकीम अंसारी, जियाउल, इमरान व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
हर चुनाव में राजभर बस्ती पर बनाते वोट देने का दबाव
राजभर बस्ती के लोगों का कहना है कि मुस्लिम बस्ती के लोग हर चुनाव में अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बनाते हैं। वोट न देने पर खुन्नस खाए रहते हैं। इसी खुन्नस को लेकर हर चुनाव के दौरान बस्ती के किसी ने किसी परिवार को निशाना बनाते हैं.
मुख्तार की मौत के दिन कृष्णानंद राय की फोटो लगाने पर हुआ था विवाद
मुख्तार अंसारी की मौत के दिन राजभर बस्ती के एक युवक ने अपने मोबाइल पर स्व.कृष्णानंद राय की फोटो लगाई थी। इसको लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। विवाद होते-होते बचा था।
पुलिस चौकी पर रहता पखनपुरा के लोगों का जमावड़ा
मचछटी पुलिस चौकी पर पखनपुरा के लोगों का दबदबा रहता है। बस्ती के लोगों का आरोप है कि मच्छटी पुलिस चौकी पर उनकी सुनवाई नहीं होती है। मुस्लिम पक्ष के लोगों का चौकी पर पुलिस के साथ उठना-बैठना रहता है। पुलिस के कार्रवाई न करने से ही आए दिन वह हमला करते हैं। ग्रामीणों को कहना था कि पुलिस उन्हें भगा देती है.