वाराणसी (ब्यूरो)पिछले 18 वर्षों की भांति इस बार भी वुधवार को रामनवमी पर लमही स्थित सुभाष भवन में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम की आरती कीमुस्लिम महिलाओं ने अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने के लिए प्रार्थना की थी और ऐसा होने पर प्रसन्नता जताईश्रीराम की आरती कर सांप्रदायिक एकता का संदेश दिया और सोहर गायायह आयोजन मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हुआ

नफरत व हिंसा से मुक्ति

फाउंडेशन की प्रमुख नाजनीन अंसारी के नेतृत्व में ङ्क्षहदू-मुस्लिम महिलाओं ने उर्दू में रचित श्रीराम प्रार्थना एवं श्रीराम की आरती गाईआरती इस प्रकार है-अयोध्या है हमारे जियारत गाह का नाम, रहते हैं वहां मालिक--कायनात श्रीराम, जय श्रीराम, जय श्रीरामनाजनीन अंसारी ने कहा कि धर्म बदलने से न पूर्वज बदल सकते है, न मातृभूमि और न ही हमारे पूर्वजों के भगवान रामसंस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रामपंथ के पंथाचार्य डाराजीव श्रीगुरु ने कहा कि जो राम की शरण में आएगा, वह नफरत और ङ्क्षहसा से मुक्ति पाएगारामपंथ प्रत्येक गांव में भगवान राम और उनके तीनों भाइयों का मंदिर बनवाएगा ताकि पारिवारिक एकता बनी रहे और भारतीय संस्कारों से लोग जुड़ेंमुस्लिम महिलाओं का प्रयास मील का पत्थर हैइस मौके पर नगीना बेगम, शबनम अफरोज, नाजमा, शमशुननिशा, रजिया, डाअर्चना भारतवंशी, डामृदुला जायसवाल, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, दक्षिता भारतवंशी आदि उपस्थित थीं