वाराणसी (ब्यूरो)बड़ागांव क्षेत्र के नेवादा (बिरांव) गांव के निवासी भूमि स्वामियों द्वारा जमीन बेचने के नाम पर शिवपुर निवासी एक व्यवसायी से 85 लाख रुपये हड़प लिए जाने का मामला सामने आया हैइस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम वाराणसी की अदालत ने बड़ागांव पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया हैपुलिस शनिवार की देर शाम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

कोर्ट में दिया प्रार्थना पत्र

शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर ग्राम निवासी व्यवसायी सचिन कुमार मिश्र ने न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के उपरोक्त गांव निवासी दिलवासा और लालदेई के नाम की 70 बिस्वा जमीन ताड़ी खास गांव में स्थित हैउक्त जमीन बेचने के लिए दोनों भू स्वामिनी और इनके पति दयाराम व भाईलाल यादव से जमीन खरीदने के लिए बातचीत हुई जिसमें 70 बिस्वा जमीन की कीमत एक करोड़ एक लाख पचास हजार रुपये तय हुआ थाबैनामा के पूर्व ही उसने 11 नवंबर 2019 को दोनों भू स्वामिनियों को नकदी और आरटीजीएस के माध्यम से 85 लाख रुपये दियाकुछ दिन के बाद जमीन बैनामा करने को कहा तो सभी लोग आनाकानी करने लगेसाथ ही रुपये वापस मांगने पर विपक्षी उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे