वाराणसी (ब्यूरो)। आजमगढ़: वाराणसी नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर अहरौला थाना के छितौनी बना खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति ने लगभग 40 से ज्यादा लोगों से करोड़ों रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र व विभागीय ट्रेनिंग भी करा दी। रविवार को लगभग एक दर्जन आसपास के पीडि़त अहरौला थाने पर पहुंचें और जालसाज के खिलाफ तहरीर दी। संदीप, सोनू, शिवा भारती, प्रवीण, दिनेश, मुकेश, खुशबू निवासी अंबेडकरनगर और विनय कुमार अहरौला थाना बासथान का आरोप है कि जालसाज ने 40 व्य1ितयों से प्रति व्य1ित लगभग सात से नौ लाख रुपये लिया था। सभी लोगों को वाराणसी में छह माह रखकर ट्रेनिंग भी कराई गई थी। उसके बाद वाराणसी के बेलवरिया ब्लाक में ड्यूटी भी लगा दी गई। यह सारा लेन-देन वर्ष 2020-21 के बीच हुआ है। पीडि़त जब फील्ड में ड्यूटी करने लगे तब उन्हें सरकारी अभिलेखों में किसी प्रकार नाम आदि नहीं होने पर ठगी का आभास हुआ। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.