वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर में पिछले 12 घंटे में जनपद में वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन सहित चार स्थानों पर हुई दुर्घटना में मां-बेटे सहित पांच लोगों की जान चली गई। महिला गर्भवती भी थीं। इसमें तीन हादसे वाराणसी हाईवे पर हुए। कार पलटने से वाराणसी के चालक की मौत हो गई। हादसे में कई लोग लोग घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने शव रखकर जाम लगा दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने खुलवाया। फोरलेन पर देवकली में आए दिन हादसे होते हैं। वहीं पियरी बाजार, जौहरगंज बाईपास भी हादसे के केंद्र बन गए हैं.
फोरलेन पर गर्भवती मां-व बेटे व चालक की मौत, पिता घायल
सैदपुर: पहली घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे फोरलेन पर जौहरगंज बाईपास के पास हुई। गाजीपुर से वाराणसी जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार वाराणसी के पक्की बाजार कचहरी मकबूल आलम रोड निवासी महताब (45) की मौत हो गई एवं उनका साथी शनि घायल हो गया। सीएचसी से उपचार के बाद घायल शनि की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गया। महताब की मौत की सूचना पर बिलखते हुए स्वजन सीएचसी पहुंचे। वह चालक था। पत्नी रानी व तीन संतान है। वह तीन भाइयों सबसे बड़ा था। दूसरी घटना बुधवार की सुबह पियरी बाजार में हुई। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसुपुर चौरा (बूढ़ानपुर) निवासी अनिल कुमार (32) अपनी गर्भवती पत्नी कंचन (28) को पियरी गांव स्थित उसके मायका लेने आया था। पत्नी कंचन एवं पुत्र अयांश (4) को लेकर अनिल कुमार पियरी गांव से ज्योंही फोरलेन पर चढ़ा, वाराणसी की तरफ जा रही बस ने बाइक में धक्का मार दिया। दुर्घटना में कंचन की मौके पर ही मौत हो गई। घायल अनिल एवं उसके पुत्र अयांश को सीएचसी ले आया गया, यहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय अयांश की मौत हो गई। उधर दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया एवं उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर एसडीएम डा। पुष्पेंद्र पटेल एवं सीओ शेखर सेंगर पहुंचे और लोगों को समझाकर किसी तरह जाम खत्म कराया। एसडीएम ने भरोसा दिया कि बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं मृतका के परिवार को नियमानुसार सहायता प्रदान कराई जाएगी.
दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में सराफ की मौत, बाइक फूंकी
शादियाबाद : थाना क्षेत्र के युसफपुर तिराहे के पास मंगलवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में 60 वर्षीय सुभाष चंद्र वर्मा निवासी मनिहारी की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद दूसरी बाइक सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। देखते-देखते मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। सुभाष चंद्र वर्मा की नसीरपुर चट्टी पर आभूषण की दुकान है। वह रोज की भांति मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद के गांव मनिहारी जा रहे थे। हंसराजपुर बाजार के आगे युसफपूर तिराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बुरी तरह घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें पीएचसी मनिहारी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार बरवार ने बताया कि पुत्र हरिकेश वर्मा की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उनके चार पुत्र है। पत्नी मालती देवी का रो रोकर बुरा हाल है। सुभाष चंद्र वर्मा ने हेलमेट नहीं लगाया था। इस वजह से उसके सर में गंभीर चोट आई थी.
बहन को दवा दिलाने जा रहे भाई को डंपर ने कुचला, मौत
देवकली: गाजीपुर- वाराणसी फोरलेन के देवकली पुल पर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे कल्लू शिल्पकार (पत्थरकूट) की मौत हो गई। हादसे की वजह से आधा घंटा मार्ग जाम रहा। देवकली निवासी कल्लू शिल्पकार अपनी बहन मालती को बाइक से लेकर सैदपुर दवा लेने जा रहा था। गाजीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार कल्लू गिर गए और डंपर सिर को कुचलते हुए फरार हो गया। रामपुर माझां के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और आवागमन चालू कराया। पत्नी बुच्ची देवी व चार बेटे व दो बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.