वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर के मीरगंज में बंधवा-मियांचक मार्ग पर बिलरा मोड़ के पास शनिवार की सुबह दो बाइकों में हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। छोटे भाई सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
महराजगंज के सवंसा निवासी ५० वर्षीय राजेश गिरि अपने छोटे भाई ४० वर्षीय कन्हैया लाल के साथ बाइक से बरसठी के मियांचक में अपनी छोटी पुत्री खुशी की शादी के लिए लड़का देखने जा रहे थे। बिलरा मोड़ के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार से टक्कर हो गई। राजेश गिरि, कन्हैया लाल व दूसरी बाइक पर सवार बरसठी के कुकराही बड़ेरी निवासी दर्शन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों व पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी मछलीशहर भेजा। डाक्टरों ने राजेश गिरि को देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कन्हैया लाल व दर्शन कुमार को जिला अस्पताल भेज दिया। खबर लगने पर घर से आए स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृत राजेश गिरि बिहार के पूर्वी चंपारण में एक मठ में रहते थे। उनके एक पुत्र अभिषेक व दो पुत्रियां ममता व खुशी हैं। अभिषेक बिहार में ही रहकर पढ़ाई करता है। ममता की शादी हो चुकी है।
बड़े भाई की बात मान लेते तो बच जाती जान
मृत राजेश गिरि का शव देखते ही बड़े भाई पारस नाथ गिरि बिलख पड़े। वह बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि यदि मेरा कहना मान जाते तो शायद जान बच जाती। मैं मना कर रहा था कि आज मत जाओ, किसी दिन हम सब साथ लड़का देखने चलेंगे। अब मैं इनकी पत्नी व बच्चों को क्या बताऊंगा।