वाराणसी (ब्यूरो)बलिया से श्रीराम नवमी पर देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही कमांडर जीप बुधवार को बिहार के बक्सर जिले के भदेहरा थाना के नियाजीपुर मोहन के डेरा के पास पलट गईहादसे में मां, बेटी और भांजी की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गएसभी लोग बलिया के राजपूत नेवरी (बेदुआ) के निवासी थेघायलों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा हैघटना के बाद चालक फरार हो गया.

शहर के बेदुआ निवासी मोतीलाल वर्मा परिवार के साथ राम नवमी पर बिहार के ब्रह्मपुर, डुमरांव में स्थित प्रमुख मंदिरों का दर्शन करने के लिए जा रहे थेवह दुबहर क्षेत्र के जनाड़ी के पास से किराये की कमांडर जीप लेकर भजन-कीर्तन करते हुए रवाना हुए थे, जबकि उनका बेटा सोनू और बहू पूनम बाइक से पीछे-पीछे चल रहे थेवे लोग जैसे ही नियाजीपुर मोहन के डेरा के पास पहुंचे कमांडर जीप असंतुलित होकर बांध से नीचे पलट गईहादसे में 60 वर्षीय माधुरी, उनकी 30 वर्षीय बेटी रीना व 15 वर्षीय भांजी डिंपी की मौत हो गई, जबकि पति मोतीलाल और उनकी बहन मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईपीछे बाइक से आ रहे सोनू और बहू पूनम ने बिहार पुलिस की मदद से दोनों घायलों एक मृतक रीना को बलिया जिला अस्पताल पहुंचायामाधुरी और डिंपी का शव पोस्टमार्टम के लिए बिहार पुलिस बक्सर जिला अस्पताल ले गईडिंपी मुन्नी देवी की बेटी थी

----

बच गई बेटे और बहू की जान

दर्शन-पूजन के लिए निकले मोतीलाल बेटे सोनू और बहू पूनम को भी जीप में साथ ले जाना चाहते थे, लेकिन वे बाइक से ही निकल पड़ेकिन्हीं कारणों से मोतीलाल की एक और बहन घर पर ही रह गईउसे भी वह दर्शन करने के लिए लेकर जाने वाले थे, लेकिन वह नहीं गई.

डग्गामार कमांडर जीप की जिले में बाढ़, ढोया जाता है ओवरलोड सवारी

बलिया: शहर में परिवहन विभाग और पुलिस की लापरवाही से बिना परमिट एवं फिटनेस फर्राटा भर रहे सवारी वाहन जानलेवा साबित हो रहे हैंओवरलोड सवारियों को ढोया जाता हैगढ़वार, सिकंदरपुर, बैरिया मार्ग पर मनमानी तरीके से कमांडर जीप सवारी ढोते हैंसड़कों पर ऐसे वाहनों की ओवर स्पीड प्रतिदिन किसी न किसी दिन मौत हो रही हैबुधवार को भी कमांडर जीप से ही परिवार के लोग जा रहे थेबिहार के ब्रम्हपुर- डुमराव से बलिया तक चलने वाली कमांडर जीप जर्जर हो चुकी हैंघटना के प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नियाजीपुर के पास हुई घटना के दौरान चालक की लापरवाही से कमांडर जीप का पिछला पहिया असंतुलित होकर बांध से नीचे खिसकने लगायह देख चालक सबसे पहले अपनी जान बचाते हुए छलांग लगा लिया.