वाराणसी (ब्यूरो)सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद स्टूडेंट परेशान हो गएवे स्कूल, कोचिंग आदि के साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म पर रिजल्ट के बारे में पता करने लगेअचानक उड़ी इस अफवाह की खबर जब सीबीएसई बोर्ड के अफसरों को हुई तो उन्होंने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर सूचना डाली की रिजल्ट 20 मई के बाद ही जारी होंगेइस सूचना के आने के बाद शाम तक रिजल्ट को लेकर मची अफरा-तफरी शांत हो सकी

एप से उड़ी अफवाह

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक एप से ये अफवाह उड़ी कि सीबीएसई का रिजल्ट जारी हो गया हैइसके बाद सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट में अफरा तफरी मच गईसभी सीबीएसई की बेवसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करने लगेलेकिन वहां किसी का रिजल्ट खुल नहीं रहा थासभी बच्चों ने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीलोगों ने ये भी सवाल पूछे की आखिर रिजल्ट के लिए और कितना इंतजार करना होगाजब सवाल बहुत बढ़ गए तो सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट जारी कर बताया गया कि रिजल्ट 20 मई 2024 के बाद ही जारी होगा

कब घोषित होगा रिजल्ट?

सीबीएसई ने सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया हैहालांकि, बोर्ड द्वारा पूर्व वर्षों में भी परिणाम घोषित करने की तिथि की जानकारी पहले से नहीं की जाती रही हैदूसरी तरफ कई मीडिया रिपोर्ट्स में क्लास 10 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट की घोषणा शुक्रवार, 3 मई को जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थींलेकिन आधिकारिक तौर पर अपडेट जारी किए जाने पर परिणामों को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है

ट्विटर पर आए कमेंट

सीबीएसई रिजल्ट कब आएगा पापा, लोग अलग-अलग डेट बता कर परेशान कर रहे है

दर्शन

सीबीएसई रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट का रिजल्ट पेज नहीं खुल रहा हैसुबह से परेशान हूं

प्रीति

आखिर रिजल्ट कब आएगाबार बार डेट को आगे क्यों बढ़ाया जा रहा है

शिवम

रिजल्ट के नाम पर किसी ने अफवाह उड़ाई हैरिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है

श्रुति

रिजल्ट को लेकर कई तरह की अफवाह उड़ रही हैरिजल्ट 20 मई के बाद जारी होगाइसकी सीबीएसई की वेबसाइट पर जानकारी दे दी गई है

गुरमीत कौर, सीबीएसई कॉआडिनेटर