वाराणसी (ब्यूरो)। गाजीपुर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के देवकली बाजार में शनिवार की मध्यरात गलत दिशा से आ रहे ट्रक की लाइट से चौंधियाकर बोलेरा डिवाइडर पार करते हुए पुल की रेलिंग से टकरा गई। दुर्घटना में मां की मौत हो गई। दो पुत्र समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, पांच की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय मीना सिंह (६९) पत्नी स्व भीम सिंह की मौत हो गई।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के सरायगोकुल गांव निवासी मीना सिंह अपने पुत्रों मनीष सिंह, दीपू सिंह, पुत्रवधू खुशबू सिंह, पौत्र व पौत्री आरोही सिंह व भोलू सिंह के साथ सारनाथ घूमने के लिए गई थी। रात में सभी बोलेरा गाड़ी से वापस आ रहे थे। देवकली के पास गलत दिशा में घुसकर ट्रक सामने आने लगा। ट्रक की तेज लाइट से गाड़ी चला रहे मनीष की आंखें चौंधिया गई और बोलेरो डिवाइडर डाकते हुए पुलिया से जाकर टकरा गई। रात में ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। मीना सिंह के सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई थी। शेष को भी चोटें आई थी। सभी को वाराणसी ले जाते समय टोल प्लाजा के पास मीना सिंह का निधन हो गया। छोटे पुत्र दीपू सिंह ने बताया कि ट्रक गलत दिशा से आने के कारण हादसा हो गया। जानकारी दी कि शेष लोगों की हालत अब ठीक है।