वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ कंधरापुर पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोपित 25 हजार के इनामी अशोक जैसवार को रविवार को भंवरनाथ चौराहे से गिरफ्तार कर लियाउसके पास से दो कूटरचित आधार कार्ड, सिपाही परीक्षा से संबंधित दो कूटरचित उत्तर कुंजी, मोबाइल, हैंडबैग और 150 रुपये बरामद हुए हैंइस मामले में पुलिस अब तक नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैआरोपित अशोक जैसवार जौनपुर के नेवढिय़ा थानान्तर्गत विंद्रावन का रहने वाला है.

उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) परीक्षा में साल्वर गिरोह के सात सदस्यों को नकल कराने के आरोप में 17 फरवरी को सेहदा चक बिजली ग्राम मार्ग से गिरफ्तार किया गया थातत्कालीन थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह व स्वाट प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी ने सर्विलांस सेल से मिली जानकारी के आधार पर आरोपितों को पकड़ा थाइनके पास से 7,360 रुपये, 14 लाख रुपये के दो चेक बरामद हुए थेगैंग के दो सदस्य अशोक जैसवार और विजय कन्नौजिया फरार हो गए थेपुलिस की विवेचना में प्रकाश में आने के बाद 18 अप्रैल व 26 अप्रैल को दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया थाएसपी अनुराग आर्य ने फरार मुख्य आरोपित अशोक जैसवार की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया थाएसआई अमित कुमार पाल ने अशोक जैसवार को भंवरनाथ चौराहे (गांधी गुरुकुल स्कूल के सामने मेन रोड से) से गिरफ्तार किया.