वाराणसी (ब्यूरो)। अप्रैल में ही गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान 40 डिग्री पार करते ही एसी, कूलर, फ्रिज व पंखों की दुकानों पर भीड़ उमडऩे लगी है। इस बार सबसे अधिक वाईफाई युक्त हॉट एंड कोल्ड व फाइव स्टार एसी की मांग हो रही है। गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रानिक दुकानों ने भी लोगों की जरूरत को पूरा करने के सामानों का स्टॉक कर लिया है। जहां पंखों में सीलिंग फैन की ज्यादा डिमांड है, वहीं फ्रिज व कूलर ने भी रफ्तार पकड़ ली है। प्रति माह लगभग 500 करोड़ के कारोबार का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है.
मई में और होगा इजाफा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मई में गर्मी और बढ़ेगी। साथ ही इन उपकरणों की मांग में भी इजाफा होगा। मार्केट में सीलिंग फैन 1050 से 3000, टेबल फैन 700 से 2500 व स्टैैंड फैन 1100 से 4000 रुपये तक में उपलब्ध है। वहीं कूलर 5500 से 12,000, फ्रीज 11,800 से 45,000 तो एयर कंडीशन 36,000 से 55,000 हजार रुपये तक में उपलब्ध है। कंपनी के हिसाब से इसके अलग-अलग प्राइज निर्धारित हैं.
कैसे चलता है वाईफाई एसी
सबसे अधिक वाईफाई व हाट एंड कोल्ड एसी की मांग हो रही है। वाईफाई युक्त एसी को कहीं से भी मोबाइल के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। यानी अगर आप बाहर हैं तो वहीं से अपने घर या कार्यालय के एसी को नियंत्रित कर सकते हैं। हाट एंड कोल्ड एसी का उपयोग गर्मी व ठंडी दोनों ही सीजन में किया जा सकता है.
फाइव स्टार में बिजली की खपत कम
ग्राहक फाइव स्टार वाले एसी की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इसमें बिजली की खपत कम होती है। एक टन के एसी में प्रति घंटे मात्र एक यूनिट ही बिजली की खपत होती है.
एसी सर्विस वाले भी हुए व्यस्त
तापमान बढऩे के साथ एसी की सर्विस देने वाले कर्मचारी भी अचानक बहुत ज्यादा व्यस्त हो गए हैं। वहीं निजी काम करने वालों की भी चांदी हो गई है। बता दें कि गर्मी का मौसम आते ही एसी चलाने से पहले लोग उसकी सर्विस करवाते हैं.
फ्रिज की भी बिक्री बढ़ी
गर्मी के मौसम में एसी ही नहीं, फ्रि ज की खरीदारी भी तेज हुई है। दुकानदारों ने बताया कि गर्मी के मौसम में फ्रिज की बिक्री भी ज्यादा होती है। इस सीजन में कई लोग अपने पुराने फ्रिज बदलकर नया फ्रिज खरीदते हैं। ऐसे में एसी, कूलर, और पंखे के अलावा उनके यहां फ्रिज की भी बिक्री में इजाफा हुआ है.
दुकानों में फैन और एसी की मांग बढ़ गई है। खास तौर से वाईफाई व हॉट एंड कोल्ड एसी की सेल अधिक बढ़ गई है। गर्मी को देखते हुए स्टॉक भी फुल है। फ्रिज की भी डिमांड बढ़ी है.
मनोज शर्मा, दुकानदार