वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर, चैत्र नवरात्र में चंद तीन दिन शेष हैं, ऐसे में विंध्याचल में जिला प्रशासन की ओर से २० जोनल व ४२ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि मेला से पहले विंध्यधाम का निरीक्षण कर लें। यदि कोई समस्या हो तो उसकी रिपोर्ट अपर जिला मजिस्ट्रेट या नगर मजिस्ट्रेट को करें।

दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अधिकारी करेंगे समन्वय से काम :

निर्देशित किया गया कि जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला कमांडेंट होमगार्ड आपस में समन्वय स्थापित कर मेले में आने वाले दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए पहले की तरह मेला क्षेत्र में अपना कैंप कार्यालय बनाएं और उनका अनवरत संचालन के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में पड़ने वाले वाहन स्टैंड पर नजर रखेंगे। पार्किंग स्थल के स्वामियों द्वारा निर्धारित शुल्क लेने, परिसर में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

गर्भगृह के प्रवेश व निकास द्वार पर मजिस्ट्रेट की तैनाती :

इसके अलावा मां विंध्यवासिनी मंदिर, अष्टभुजा मंदिर व कालीखोह मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश व निकास द्वार पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जिसमें सहायक चकबंदी अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी की ड्यूटी आठ-आठ घंटे के लिए लगाई गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे।

गर्भगृह प्रथम की निगरानी के लिए रहेंगे उपजिला मजिस्ट्रेट :

गर्भगृह प्रथम की निगरानी के लिए मंदिर परकोटा परिसर ब्लाक ए के सामने उप जिला मजिस्ट्रेट सदर आशाराम वर्मा की ड्यूटी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। इसके अलावा गर्भगृह द्वितीय की निगरानी के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज गुलाब चंद की ड्यूटी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है।

पक्का घाट व जयपुरिया गली में मौजूद रहेंगे डिप्टी कलेक्टर :

मंदिर से पक्का घाट व जयपुरिया गली के क्षेत्र की निगरानी के लिए डिप्टी कलेक्टर शरद चौधरी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। जबकि मंदिर के पूर्वी तरफ कोतवाली गली व अन्य संपूर्ण क्षेत्र उप जिला मजिस्ट्रेट मड़िहान युगांतर त्रिपाठी के निगरानी में होंगे।