वाराणसी (ब्यूरो)संकरी गलियों में 5 हजार शॉप, डेली आते 50 हजार कस्टमर्स और एक दिन में दस करोड़ का कारोबारबात दाल मंडी के साथ में स्थित हड़हा सराय मार्केट की हो रही हैयहां सेफ्टी का इंतजाम नाकाफी हैकिसी भी दुकान में फायर सेफ्टी, उपकरण, फायर अलार्म तक नहीं हैऐसे में अगर आग यहां लग जाए तो भगवान ही बचा सकते हैैंपूर्व में भी कई बार आग लगने की घटना हो चुकी हैबता दें कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी थोक मंडी है दालमंडीइस मंडी में थोड़ा आगे जाने पर हड़हा सराय पड़ता हैयह मंडी प्लास्टिक कारोबार का सबसे बड़ा हब हैपिचकारी से लेकर प्लास्टिक के सभी खिलौनों का कारोबार थोक में होता हैइसके अलावा रस्सी, कपड़ा समेत कई वस्तुओं का कारोबार होता है.

पूर्वांचल के जिलों से आते कारोबार

दालमंडी में शहर समेत पूरे पूर्वांचल के खरीदार आते हैंअगर आग लग जाए तो नुकसान होना तय हैसंकरी गली में कई बार आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैंइसका खमियाजा कारोबारियों को भुगतना भी पड़ा थाफायर ब्रिगेड की गाड़ी दालमंडी की गलियों में प्रवेश ही नहीं कर पाईंचौक थाने के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ा करके पाइप से धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया.

प्रतिदिन 50 हजार कस्टमर्स

दालमंडी हो या फिर हड़हा सराययहां प्रतिदिन 50 हजार से अधिक कस्टमर्स खरीदारी के लिए आते हैैं और बल्क में सामान खरीदकर ले जाते हैैंइस मार्केट में कई कटरे ऐसे हैं, जो पतली गली में संचालित होते हैंइस गली में दोपहिया वाहन भी नहीं जा सकतेसिर्फ पैदल ही लोग प्रवेश कर पाते हैैंऐसे में गली में अगर आग की घटना घट जाए तो पूरा का पूरा कटरा ही डैमेज हो जाएगा, क्योंकि सीज फायर मशीन किसी भी दुकानदार के पास नहीं है.

फायर अलार्म तक नहीं

इस मार्केट में हजारों की संख्या में दुकानें हैं, लेकिन किसी भी दुकान में फायर सेफ्टी, उपकरण, फायर अलार्म नहीं हैअगर कभी आगजनी की घटनाएं हुई तो यहां बेसमेंट में चल रही दुकानों तक पानी पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा और आग बुझ ही नहीं पाएगाऐसे में कारोबार को बड़ा नुकसान होने का खतरा हर समय बना रहता है.

फैक्ट एंड फीगर

5000

दुकानें हैैं दालमंडी में

10

करोड़ का कारोबार प्रतिदिन

50

हजार से अधिक ग्राहक आते हैं

किसी भी दुकानदार के पास फायर सेफ्टी का इंतजाम नहीं हैकई बार दुकानदारों से कहा गया, लेकिन कोई रखना नहीं चाहता.

आसिफ सेख, दालमंडी

पूर्वांचल के जिले से खरीदार आते हैंआर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर प्लास्टिक, शूज, कपड़ा, मोबाइल सभी का कारोबार होता है.

जुबेर अहमद, कारोबारी

संकरी गली में जितनी भी दुकानें हैं, उन्होंने फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं ले रखे हैंव्यापार मंडल के साथ मिलने चले आते हैंआग लगने पर कारोबारियों को काफी नुकसान होगा.

आनंद सिंह, राजपूत, सीएफओ