वाराणसी (ब्यूरो)। कम निवेश कर अच्छी कमाई करने का लालच देकर 50 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। दो साल में तीन गुना पैसा करने की स्कीम दिखाकर करीब 3000 लोगों से डिजिटल करेंसी में इंवेस्ट करवाकर यह ठगी की गई है। एप और वेबसाइट के माध्यम से इस करेंसी में निवेश करवाया गया, इसके बाद एप की वर्किंग ही बंद हो गई। निवेश करने वालों में वाराणसी, रामनगर, प्रतापगढ़, गोपालगंज, प्रयागराज समेत आसपास के जनपदों के लोग हैं। शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम पुलिस ने कंपनी के कथित एमडी, सीईओ, सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर समेत 8 पर एफआईआर दर्ज की है।
कंपनी के लोगों ने वाराणसी, रामनगर, चंदौली, प्रतापगढ़, गोपालगंज, प्रयागराज समेत आसपास के जनपदों के करीब तीन हजार लोगों से महंगी डिजिटल करेंसी की खरीदारी कराई। फिर लालच दिया और बाद में उनके दाम सस्ते बताकर कंपनी को घाटा दिखाकर बंद कर दिया। आरोपियों ने आफिस पर ताला लगाकर अपने फोन बंद भी कर दिए हैं। ठगी के शिकार चंदौली के कमालपुर रामनगर निवासी राजू कुमार पुत्र संतोष, रामनगर निवासी आशुतोष कुमार पुत्र काशी प्रसाद, हर्ष गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता और अंशु सिंह पटेल ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस तरह जाल में फंसाया
पीडि़त युवकों ने बताया कि एक दोस्त के जरिए बीयूएसडी ग्लोबल कंपनी की जानकारी मिली। उसके सेमिनार में शामिल हुए। इसके बाद अपना और रिश्तेदारों का रुपए डिजिटल करेंसी में लगा दिया। राजू कुमार ने अपने साथ लगभग 15 करोड़ रुपए कंपनी में जमा कराकर बीएसजी क्वाइन खरीद लिया। पहले तो खरीद के बाद क्वाइन की कीमतें बढ़ीं, फिर बड़ी धनराशि जमा होते ही गिरने लगी। 16 हजार रुपए में खरीदा गया क्वाइन 100 रुपए में आ गया। आरोप है कि कंपनी निदेशकों ने अपना सभी रुपए रियल स्टेट में लगाकर कंपनी को बंद कर दिया। लोगों ने रुपए मांगे तो पहले टालमटोल किया, बाद में डिजिटल क्वाइन का दाम बढऩे का हवाला देकर फोन बंद कर लिया.
केस में इनको किया गया नामजद
- अर्जुन कुमार शर्मा पुत्र पुट्टी लाल निवासी उन्नाव
- राजकुमार मौर्या पुत्र लटूरी सिंह, निवासी बुदौन बदायूं
- प्रकाश जोशी निवासी नीमकरौली उत्तराखंड (डायरेक्टर)
- नवनीत सिंह पुत्र विजय सिंह, मच्छरहट्टा भीटी रामनगर
- शुभम मौर्या पुत्र रामचरण मच्छरहट्टा भीटी रामनगर
- विकास नंदा निवासी भीटी पंचवटी रामनगर
- दानिश खान पुत्र नौशाद खान गोलाघाट भीटी वाराणसी
- सत्यम पांडे निवासी रामेशवर पंचवटी.
बीएसजी कंपनी की शुरुआत
कपंनी के संचालकों ने बनारस के 3000 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। वाराणसी के सितारा होटल में 14 सितंबर 2022 को बीएसजी की लांचिंग की गई थी। इसमें कंपनी ने दो सैकड़ा भर लोगों की मौजूदगी में कई लोगों को ज्वाइनिंग दी गई। कंपनी के डायरेक्टर राजकुमार, प्रकाश चंद्र जोशी, अर्जुन कुमार समेत सुपरवाइजर नवनीत सिंह ने सेमिनार में युवाओं से संवाद किया। उन्हें बीएसजी से क्रिप्टोकरेंसी खरीदने को प्रेरित किया। बनारस के रामनगर में आफिस खोला। बिहार निवासी नवनीत सिंह ने रामनगर से अपना आधार कार्ड और किराएदारी बनवाई और स्थानीय परिचय देकर लोगों से मिलने लगा.
वादा किया 600 दिन में तीन गुना हो जाएगी धनराशि
नवनीत सिंह ने अपने साथियों के साथ आफिस का संचालन शुरू कर दिया। वहां पर लोगों को जोडऩे लगा। सबसे ज्यादा लोगों को बनारस, रामनगर और चंदौली में जोड़ा। इन सभी को वादा किया कि 600 दिन में उनकी जमा धनराशि तीन गुना से अधिक हो जाएगी। पहले पैसा जमा करने वालों को लाभांश ओर उपहार भी दिए। जिसके बाद लोगों ने नगदी लगाना शुरू कर दिया.
धमकाते हैं कंपनी के लोग
15 अक्टूबर 2023 को नकदी जमा करने के बाद बीएसजी ने सभी अकाउंट के पेमेंट रोक दिए। मिलने वाला लाभांश भी बंद हो गया, तो निवेशकों ने दबाव बनाया। इसके बाद कंपनी का घाटा बताते हुए नई कंपनी में काम करने का लालच दिया। देखते ही देखते सभी क्रिप्टोकरेंसी क्वाइन की कीमत रुपए में गिरने लगी और लगभग एक डॉलर के पास पहुंच गई। कंपनी के लोगों ने रेट सस्ता दिखाकर बड़ी राशि लगवाई। फिर पूरे क्वाइन की कीमत को 100 रुपए से कम में ला दिया। महीनों प्रयास के बाद भी नहीं मिला निवेशक का पैसा पीडि़तों ने बताया कि महीनों प्रयास के बाद भी किसी भी निवेशक का पैसा नहीं मिला, ज्यादा दबाव बनाने पर कंपनी के लोग धमकी देते हैं।
आसानी से झांसे में आ जा रहे लोग
साइबर ठगों की ठगी का तरीका ऐसा है कि जब तक लोग समझते तब तक लाखों रुपये गंवा चुके होते हैं। साइबर ठग सबसे पहले लोगों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजते हैं। इसमें आनलाइन कमाई की बात लिखी होती है। किसी ने इसमें रूचि दिखाते हुए साइबर ठगों के दिए लिंक पर संपर्क किया तो उसे जाल में फंसा लेते हैं.
कुछ ऐसे करते हैं ठगी
किसी फर्जी कंपनी के नाम पर आनलाइन अकाउंट बनाते हैं निवेश के बहाने उस एकाउंट में जिसका नियंत्रण साइबर ठगों के हाथ में होता है रुपये डलवाते हैं। ठगी के ऐसे मामले की जांच के दौरान साइबर सेल को जानकारी मिली की ठगी करने वालों को नेटवर्क चीन से जुड़ा है। वहां बैठे ठग भारत के लोगों का बैंक खाता इस्तेमाल करके यहां के लोगों की मेहनत की कमाई ठगी करके उसमें स्थानांतरित कराते हैं और उसे चीन ले जाते हैं। ऐसी स्थिति में पुलिस बैंक खाता संचालक तक पहुंचती है जिसे इस पूरी साजिश का पता ही नहीं होता लेकिन ठगों तक नहीं पहुंच पाती है.
ऐसे फंसाते हैं जाल में
- किसी चैनल, प्रोडक्ट, होटल को लाइक, सब्सक्राइब करने के बदले रुपये देते हैं.
- बिटकाइन से लाखों रुपये कमाने का लालच देते हैं.
- टेलीग्राम पर ऐसे ग्रुप से जुड़ते हैं, जिसमें उनके ही साथी होते हैं और लाखों रुपये कमाने की बात करके शिकार को भरोसा दिलाते हैं.
- बिटकाइन पर रुपये लगाने के लिए अलग-अलग खातों में शिकार बने व्यक्ति से रुपये मंगाते हैं.
- उन रुपयों के बदले एक फर्जी बैंक खाते में बड़ी रकम आने की बात कहते हैं.
अच्छी कमाई का लालच देकर इनके संग ठग
- साइबर ठगों ने शिवपुर थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर कालोनी नटिनियादाई निवासी पंकज कुमार यादव व उनके परिचितों से 16 लाख रुपये ठग लिए.
- फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा निवासी रोहित कुमार से आठ लाख 23 हजार रुपये ठग लिए.
- सारनाथ थाना क्षेत्र के पंचक्रोशी निवासी अमित सिन्हा से 22 लाख रुपये की ठगी हुई.
- अच्छी कमाई का लालच देकर राजाबाजार की रहने वाली प्रिया गुप्ता से एक लाख 12 हजार रुपये ऐंठ लिया.
- छोटा लालपुर निवासी सौरभ जायसवाल से तीस हजार रुपये ठग लिए.
- लंका थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर कालोनी मदरवां निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ। महेंद्र यादव ने आनलाइन ट्रेडिंग के जरिए कम निवेश में अच्छी कमाई के बहाने 11 लाख 70 हजार रुपये की साइबर ठगी मुकदमा दर्ज कराया.
- कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल निवासी अंकित विवेकानंद सिंह संग 11 लाख रुपये की ठगी
- विदेश में निवेश से अच्छी कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने इएसआइसी में कार्यरत डा। रीना रंजन से 27 लाख 50 हजार रुपये ऐंठ लिए.
- चौक थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार के गोपाल दास शाह लेन की रहने वाली निष्ठा शर्मा से पांच लाख 13 हजार रुपये की ठगी हुई.
- कैंट थाना क्षेत्र के अजय विहार कालोनी, टकटकपुर निवासी शैलेश अस्थाना से साइबर ठगों ने पौने छह लाख रुपये ऐंठ लिए.
- जानकारी नगर कालोनी निवासी श्लोक सोनी संग 21 लाख 75 हजार रुपये रुपये की ठगी हुई.