वाराणसी (ब्यूरो)। मीरजापुर के जिगना-भारतगंज मार्ग के मछहा बंधी के पास सोमवार की दोपहर में पुलिस के साथ चोरी के वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश की मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी के दौरान की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह, सीओ लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन की।
विंध्याचल के ढेभुआ गांव के रहने वाले आकाश बिंद पर जिगना थाने में एक व्य1ित की ओर से घर के सामान चोरी करने के आरोप में तहरीर दी गई थी। उसके विरुद्ध पुलिस ने चोरी समेत अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को आकाश की तलाश थी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी बीच सूचना मिली कि वह जिगना-भारतगंज मार्ग की ओर से किसी घटना को अंजाम देने के लिए गुजरने वाला है। मौके पर पहुंचे जिगना निरीक्षक शैलेश राय व एसओजी टीम ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी, तभी आकाश आते हुए दिखाई दिया। रुकने का इशारा किया गया तो वह भागने लगा।
पुलिस पर तमंचे से किया फायर --
पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में आकाश के बाएं पैर में गोली जा लगी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। आरोपित के पास से एक बाइक, 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि आरोपित पर पहले से ही चोरी, ठगी आदि के सात मुकदमे हैं। इसमें विंध्याचल में तीन, जिगना में एक, देहात कोतवाली में दो राजगढ़ में एक शामिल मुकदमा है।