वाराणसी (ब्यूरो)काशी अब सांस्कृतिक राजधानी ही नहीं, बल्कि राजनीति की धुरी भी बन चुकी हैप्रमुख राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र में बनारस को शामिल किया जाता हैबनारस से नरेंद्र मोदी के सांसद व पीएम होने के नाते हर पार्टी के नेताओं का अक्सर यहां आना होता हैयही वजह है कि बनारस के चट्टी-चौराहों पर अक्सर चुनावी चर्चा होती हैपब्लिक के बीच ज्वलनशील मुद्दों को लेकर बहïस भी होती रहती हैइसी कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव में कौन से मुद्दे ज्यादा असर डालेंगेवन नेशन, वन इलेक्शन, जातिगत गणना, चुनाव में अच्छे लोग क्यों नहीं आ रहे हैंमहिला सुरक्षा के लिए बने कानून पर्याप्त हैं या नहींयूथ के लिए राम मंदिर एक मुद्दा हैबेरोजगारी समेत इन तमाम मुद्दों को लेकर बुधवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने राजनी 'टीÓ कैंपेन के तहïत बीएचयू स्थित बिड़ला हॉस्टल में परिचर्चा कीइस दौरान युवाओं ने खुलकर अपनी बातें शेयर की.

सब पर भारी राष्ट्रवाद

अयोध्या में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे देश में रामराज्य को लेकर नयी राजनीति गर्मा गई हैआने वाले चुनाव में राममंदिर मुद्दा होगाइस पर यंगस्टर्स ने कहा कि यह राष्ट्र से जुड़ा मुद्दा है, जो आगे भी रहेगाआज का युवा राष्ट्र के प्रति काफी संदेवनशील हैइसी कड़ी में बीएचयू के छात्रों ने सभी जगहों की तरह विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा स्थापित करने की वकालत कीइसे लेकर छात्रों ने तिरंगा स्वाभिमान आंदोलन भी चलाया है

महंगाई पर दिखे मुखर

महंगाई हर चुनाव में मुद्दा होता हैइसका सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार पर पड़ता हैपरिचर्चा के दौरान महïंगाई को लेकर सरकार के प्रति जबर्दस्त नाराजगी दिखीअधिकतर लोगों ने महïंगाई के मुद्दे पर सरकार की नीतियों का विरोध किया और इसे कंट्रोल करने में नाकाम बतायायंगस्टर्स का कहïना था कि कोई ऐसी चीज नहïीं, जिसका दाम न बढ़ा हïअनाज, तेल, रिफाइंड, गैस, सरसों तेल, ड्राई फूड के दाम हïर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहïे हïैंसरकार कंट्रोल करने की बजाय सिर्फ तर्क दे रहïी हï.

दागी को वोट नहïीं

परिचर्चा के दौरान युवा वर्ग ने दागी कैंडीडेट पर खुलकर अपने विचार रखेयंगस्टर्स ने कहïा कि किसी भी कीमत पर हïम लोग दागी कैंडीडेट को वोट नहïीं देंगेचाहïे वहï ïमारी पसंदीदा पार्टी से हïी क्यों न खड़ा हïकहïा कि ऐसे लोग क्षेत्र व समाज का विकास नहïीं करते हïैं, सिर्फ अपनी काली करतूतों को संरक्षण देते हïैंयुवाओं ने राजनीतिक पार्टियों को भी दागी कैंडीडेट नहïीं उतारने की सलाहï दी

रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा

राजनी 'टीÓ कैंपेन में युवाओं ने आने वाले लोकसभा चुनाव में रोजगार को बड़ा मुद्दा बतायामौजूदा सरकार की योजनाओं की सराहना कीबनारस समेत पूरे प्रदेश में भारी निवेश से लाखों युवाओं को रोजगार मिलापूर्व की सरकारों ने रोजगार पर कोई काम नहीं कियाकुछ युवाओं ने कहा कि सरकारी संयंत्रों का निजीकरण होने से लगातार रोजगार खत्म हो रहा हैसरकार सिर्फ सड़क, मंदिर, स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसा बर्बाद कर रही हैआने वाली सरकार से युवाओं ने कहा कि रोजगार पर फोकस ज्यादा करने की जरूरत है

विचारधारा व विकास दोनों की जरूरत हïजहïां विचारधारा अच्छी हïोगी, वहीं विकास संभव हïएक युवा हïोने के नाते राष्ट्र और देश हिïत में सोचना हïमारी जिम्मेदारी हïविचारधारा से हïी हïमारे देश का भविष्य तय हïोता हï.

विवेक सिंह

रोजगार ही चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होना चाहिएअगर बेरोजगारी की समस्या खत्म तो देश की कई समस्याएं खुद खत्म हो जाएंगीमहंगाई जितनी तेजी से बढ़ रही हैउतनी ही धीमी गति से वेकेंसी निकाली जा रही है

गोलू सिंह

ऑनलाइन वोट देश हित में नहीं हैइसके हैक होने की आशंका ज्यादा रहती हैलोकतंत्र को बेहतर करने के लिए बैलेट से मतदान की प्रक्रिया पर वापस आने की जरूरत हैहर बार ईवीएम पर सवाल उठाया जाता है

सुजीत कुमार

महिला सुरक्षा को लेकर सरकार बहुत सजग हैअभी हाल ही में बीएचयू में छात्रा के साथ घटना हुई थीआरोपियों को जेल भेजा गयाअगर लड़कियां बेखौफ होकर रात में घूमने लगें तो कानून व्यवस्था मजबूत है.

आलोक त्रिपाठी

सरकारी शिक्षण संस्थाओं को और बेहतर बनाने की जरूरत हैक्योंकि हर कोई निजी स्कूलों की फीस भरने में सक्षम नहीं हैइसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मजबूत पॉलिसी बनाने की जरूरत है

अंकित सिंह

महïंगाई चरम पर हïïम उसी सरकार को चुनेंगे, जो बुनियादी जरूरतों पर काम करेगीगैस, राशन, तेल समेत हर चीजों के दाम बढ़ रहïे हïैंविकास के खूब वादे किए जाते हïैं, लेकिन हïकीकत कुछ और हï

अरविंद यादव