वाराणसी (ब्यूरो)। एटीएस की वाराणसी यूनिट ने मंगलवार को सारनाथ से दो तस्करों को गिरफ्तार कर महाकुंभ में नकली नोट खपाने के बड़े षड्यंत्र का राजफाश किया हैगिरफ्तार मोहम्मद सुलेमान अंसारी बिहार के वैशाली जिले के नारीकला और इदरीश फतेहाबाद का रहने वाला थाएटीएस को अब बंगाल के मालदा के रहने वाले जाकिर की तलाश है, जो सुलेमान व इदरीश को जाली नोटों की आपूर्ति करता था

एटीएस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह बंगाल के तस्करों के जरिए उत्तर प्रदेश में नकली नोट पहुंचा रहा हैआइजी निलाब्जा चौधरी के निर्देश पर एटीएस वाराणसी के डिप्टी एसपी विपिन राय ने जांच शुरू की तो बिहार के तस्करों का नाम सामने आयापकड़े गए दोनों तस्करों सुलेमान और इदरीश ने बताया कि वे मालदा में टायर का पंक्चर बनाते थेइस दौरान जाकिर के संपर्क में आएजाकिर ने खुद को नकली नोटों का तस्कर बताते हुए पैसे का लालच देकर अपने साथ काम करने के लिए कहाउसने कहा कि उसके नकली नोट बिल्कुल असली दिखते हैं और आसानी से बाजार में खप जाएंगेदोनों वाराणसी में नकली नोटों को खपाने के लिए ट्रेन से यहां आए थे, लेकिन पकड़े गएसुलेमान पहले भी नकली नोट के साथ वैशाली में गिरफ्तारी हुआ था और छह माह हाजीपुर जेल में सजा भी काटी थीदोनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुंभ मेले में नकली नोट खपाने के लिए कहा गया था