वाराणसी (ब्यूरो)। जिले में शनिवार को डेंगू के दो नए केस सामने आएइसमें सुसुवाही का 32 वर्षीय युवक और एक बिहार का 40 वर्षीय युवक शामिल हैइसके साथ सरकारी आंकड़ों में डेंगू पीडि़तों की संख्या 40 तक पहुंच गई हैडेंगू का पहला केस जुलाई में मिला थाउनके इलाज के लिए पंदीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल, मंडलीय चिकित्सालय, एलबीएस हास्पिटल रामनगर समेत गांव से शहर तक सीएचसी में बेड आरक्षित किए गए हैंप्लेटलेट के लिए ब्लड बैंकों को अलर्ट किया गया हैमंडलीय अस्पताल में एसडीपी के फोरेसिस मशीन सक्रिय की जा चुकी है

अब डेंगू के केस बढऩे के साथ हाट स्पाट एरिया में घर-बाहर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा और फाङ्क्षगग कराई जा रही हैसंपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रेह हैं ताकि दूसरों को संक्रमित होने से बचाया जा सकेनोडल अधिकारी डाएसएस कनौजिया ने बताया कि लोगों को घर-बाहर जलजमाव न होने देने के लिए कहा गया हैऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा