वाराणसी (ब्यूरो)। थैंक गॉड, दो मकानों के मलबे से बच निकले घायलों के यही शब्द हैैंकाशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के यलो जोन में मंगलवार की भोर में दो मकान भरभरा कर गिर गएइसके मलबे में 9 लोग दब गएघटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर लोगों को बचाना शुरू कियाएक घंटे तक चले रेस्क्यू में 8 लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक महिला की जान चली गईहालांकि, मकान मालिक का कहना है कि जर्जर मकान की सूचना नगर निगम को पहले ही दे दी गई थीयदि समय पर चेत जाते तो जान नहीं जातीफिलहाल इस घटना से शहर में हड़कंप मच गयागोदौलिया से लेकर चौक तक रास्ते को बंद कर दिया गयाघटना की जानकारी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है

महिला पुलिसकर्मी भी घायल

खोवा गली में एक दो नहीं बल्कि 50 से अधिक ऐसे मकान हैं, जो कभी भी गिर सकते हैंइसके बाद भी प्रशासन अलर्ट नहीं हैलगता है कि और भी हादसे का इंतजार किया जा रहा हैफिलहाल सभी घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा हैमलबे में विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हुई है

70 साल पुराना मकान

शुक्र है कि सोमवार का दिन नहीं थानहीं तो 9 की जगह सैकड़ों लोग मलबे में दबे होतेक्योंकि ठीक विश्वनाथ धाम के पीछे मकान काफी जर्जर स्थिति में था। 70 साल पुराना होने की वजह से मकान की दीवारें काफी कमजोर हो चुकी थींजगह-जगह से मिट्टी निकल रही थीलखोरिया ईंट भी जगह-जगह से निकल रही है

नगर निगम को दी थी जानकारी

चौक के खोआ गली में हुए हादसे से क्षेत्र के हर कोई सहमा हुआ हैफिलहाल जो दो मकान भरभराकर गिरे है वह जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता और मनीष गुप्ता का हैइनका कहना है कि जर्जर मकान की जानकारी काफी पहले हमने नगर निगम को दी थी, इसके बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गयाअब जब घटना हो गया तो प्रशासन अलर्ट हुआ है

मंदिर प्रशासन को भी दी जानकारी

खोवा गली में जो मकान भरभरा कर गिरा हैउसकी संख्या (28.7 और 28.6) है। 28.6 का मकान अशोक यादव का हैइसमें दो दुकानें हैं, माला-फूल और कचौड़ी कीइन दुकानों पर हमेशा भीड़ रहती हैदूसरा मकान 28.7 रमेश गुप्ता का मकान हैइसमें भी दो दुकानें हैंदुकान के मालिक अनूप गुप्ता ने कहा कि हम लोगों ने मंदिर प्रशासन को कई बार शिकायती पत्र दिया था कि यह मकान गिरवा दिया जाए बावजूद इसके प्रशासन ने हमारी मदद नहीं कीदस वर्षों से यह मकान जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ थामकान मालिक अशोक यादव का कहना है कि मैं और गोरख यादव देर रात अपने मकान की छत पर सोए हुए थेमकान को हिलता महसूस कर उनकी नींद टूट गईउन्होंने बरामदे के रास्ते दूसरे के छत पर छलांग लगा दी तब जाकर उनकी जान बची

मार्केट बंद

चौक थाना इलाके के खोआ गली चौराहे के पास हादसा होने से क्षेत्र की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेहादसे के बाद सड़क से लेकर गलियों तक में बैरिकेडिंग कर मार्ग को बंद कर दिया गयाघटना के चलते चौक से लेकर गोदौलिया तक की सारी दुकानें बंद रहीजाम वाली सड़क पर सन्नाटा छाया रहारास्ता ब्लाक होने से श्रद्धालुओं को तो दिक्कत हुई ही साथ ही रोजमर्रा का काम करने वालों को भी फजीहत हुई

लोगों को किया जाएगा शिफ्ट

घटना की सूचना पर पहुंचे कौशल राज शर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की हैमंडलायुक्त ने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 50 मकान मालिकों को नोटिस दी गई है कि वह जर्जर मकान को छोड़कर कहीं और चले जाएं, जिससे मकानों की मरम्मत की जा सकेमरम्मत के बाद अपने मकान में शिफ्ट करेंमहिला की मौत पर मंडलायुक्त ने कहा कि उनके गले पर कोई भारी सामान गिर गया थामौके पर ही उनकी मौत हो गई थीबाकी नौ लोगों का रेस्क्यू किया गया हैमुआवजे की प्रक्रिया शुरू हो गई है

मंदिर परिक्षेत्र से बाहर जर्जर भवन

घटना को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि जर्जर भवन मंदिर न्यास के क्षेत्र से बाहर हैकॉरिडोर के भी किसी भवन अथवा बाउंड्री से सटे हुआ नहीं हैश्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण कार्य ढाई वर्ष पूर्व (वर्ष 2021) पूर्ण हो चुका हैधाम के विस्तारीकरण और सुंदरीकरण के निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत किसी भी संपत्ति का क्रय मंदिर न्यास द्वारा नहीं किया गया है

निगम ने चस्पा कराया नोटिस

हादसे के बाद नगर निगम भी एलर्ट हो गया हैकोतवाली जोन के अन्तर्गत जितने भी जर्जर भवन है सभी पर नोटिस पर चस्पा किया गया हैनगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर जोनल अधिकारी कोतवाली इन्द्र विजय सिंह के नेतृत्व में कोतवाली जोन के अन्तर्गत 25 जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा कराया गया हैनोटिस में लिखा है कि ''यह भवन जर्जर है, निवास करना असुरक्षित है, कृपया भवन खाली कर सुरक्षित स्थान पर चलें जाएजिन भवनों पर नोटिस चस्पा की गयी है, इन सभी भवनों के भवन स्वामी को पूर्व में जर्जर भवन होने के सम्बन्ध में नोटिस जारी की जा चुकी हैजर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

चौक के क्षेत्र 50 जर्जर मकानों को खाली करने के लिए नोटिस जारी की गयी हैअपील भी की गयी है कि जर्जर मकान छोड़कर चले जाए जिससे उसकी मरम्मत की जा सके

कौशल राज शर्मा, कमिश्नर

सभी जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा किया जा रहा हैजो दो मकान गिरे है उनके मकान मालिकों को भी पूर्व में नोटिस जारी की जा चुकी हैइसके बाद भी उन्होंने खाली नहीं किया था

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

जर्जर मकान की सूचना मंदिर प्रशासन को बहुत पहले दी गयी थीलेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईअब हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है

रमेश गुप्ता, मकान मालिक

जर्जर मकान के हादसे में कई लोग घायल हो चुके हैरात में अगर चौकन्ना नहीं हुए होते तो और लोग भी घायल हो जाते

मनीष गुप्ता, मकान मालिक

जोनवार जर्जर भवन

188 कोतवाली जोन में

143 दशाश्वमेध जोन में

19 आदमपुर जोन में

14 भेलूपुर जोन में

40 वरुणापार जोन में

रात एक बजे तक हंसी-ठिठोली, फिर

कल चमन था आज इक सहरा हुआ, देखते ही देखते यह क्या हुआ गजल की यह पंक्ति श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर से सटे चार मंजिला भवन के जमींदोज होने की घटना में घायलों से बातचीत के दौरान आंसुओं में जीवंत हो उठ रही थीअधिकांश जुबां एक ही बात रही कि रात में एक बजे तक रिश्तेदारों की मौजूदगी के कारण परिवार में अपार खुशियां थींहंसी-ठिठोली के बीच अपने-अपने बेड पर स्वजन गए ही थे कि एक झटके में कभी न भूलने वाला गम मिल गया

साढ़ू की पत्नी की मौत का लगा कलंक

पांचों पंडवा गली निवासी रमेश गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार चौथी मंजिल पर थाउनकी पत्नी कुसुम की बहन प्रेमलता अपनी बेटी सपना संग एक सप्ताह से आई हुईं थींउन्हें मंगलवार को आजमगढ़ के खरिहानी स्थित अपने घर लौटना थाइसलिए सोमवार सुबह से रात तक दर्शन-पूजन और रतजगा की स्थिति रहीरात में पूरी-पकवान बने थेपरिवार एक-दूसरे को छोडऩा नहीं चाहता थाकिसी को क्या पता था कि प्रेमलता के जीवन की अंतिम रात हैरमेश सिर में चोट लगने से अर्धचेतना में थेकैसे घटना हुई के सवाल पर बिलख उठे, बोले साढ़ूू को क्या जवाब दूंगा

मां की कुलशला सभी से पूछती रही सपना

मंडलीय अस्पताल का इंमजरेंसी वार्ड कुशलक्षेम जानने वालों से भरा थालेकिन उनके कदम सपना के पास पहुंच ठिठक जा रहे थेवह किसी के सवाल का जवाब देने से पूर्व पूछ बैठ रही थी कि मेरी मां तो ठीक है न, जिसका जवाब हां, हां में देते लोग आगे बढ़ जातेबताते भी तो कैसे कि अब उसे बगैर मां के ही घर लौटना होगा

चोट तो ऐसी लगी कि ताउम्र दर्द नहीं जाएगा

कुसुम और उनकी बेटी रितिका इमरजेंसी वार्ड में अगल-बगल बेड पर थींदोनों चेतना में थीं और उन्हें आभास था कि प्रेमलता नहीं रहींज्यादा चोट तो नहीं लगी के सवाल पर मां-बेटी बोल पड़ीं कि चोट तो ऐसी लगी, जिसका दर्द ताउम्र सालेगाइसलिए कि एक सप्ताह से आईं बहन और उनकी बेटी कई बार घर लौटने की जिद कीं लेकिन अपनों के प्यार में बंध कर रह गईं

आधे मीटर के होल में मनीष को दिखी ङ्क्षजदगी बचाने की उम्मीद

रमेश के छोटे भाई मनीष गुप्ता का परिवार तीसरी मंजिल थापत्नी पूजा, बेटा आर्यन और मनीष समेत तीन लोगों का परिवार रहता थामनीष ने बताया कि भैया के यहां रिश्तेदार आए थे, लिहाजा हम लोगों को सोने में रात साढ़े 12 बज गए थेएक ही कमरे में तीनों जन सो रहे थे कि तेज आवाज के साथ मकान जमींदोज हो गयाआंखें खुली तो चारों तरफ अंधेरा नजर आ रहा था, ङ्क्षजदगी दांव पर लगी दिखीएक घंटे बाद एक जगह से रोशनी आती दिखी तो ङ्क्षजदगी बचने की उम्मीद नजर आई, जिससे पहले बेटे आर्यन को निकाला फिर खुद निकलापुलिस कर्मियों ने हमारी मदद जरूरी कीबाहर पुलिस कमिश्नर, एनडीआरएफ की टीम दिखी तो अपने और भैया के परिवार के बारे में बताया तो बार-बारी से सभी निकाले गए

गोल्डेन आवर में रेस्क्यू से बची ङ्क्षजदगियां : पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि तड़के तीन बजे मुझे सूचना मिलीपौने चार बजे मैं मौके पर थाचार बजे एनडीआरएफ आ गई थीइससे पूर्व तक मंदिर सुरक्षा में लगी फोर्स से जो कुछ बन सका, उसे कियाकहा कि दोनों मकान भरभरा कर गिरे थे, इसलिए अधिकांश लोग मलबे में दबे थेमकान का स्लैब पड़ोस के मंदिर और एक व्यक्ति के मकान पर अटक जाना ईश्वर की कृपा रहीजबकि गोल्डेन आवर में रेस्क्यू से अधिकांश को बचाने में हम सफल हो पाए

जबड़े में गंभीर चोट, फिर भी हालत स्थिर

चार मंजिल मकान गिरने से चपेट में आई महिला कांस्टेबल ङ्क्षबदू के जबड़े में गंभीर चोट लगी हैहादसे के बाद सबसे पहले ङ्क्षबदू को ही मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गयाथाना लंका के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया ङ्क्षबदू वर्ष 2016 बैच की सिपाही हैमऊ जिले के मोहम्मदाबाद निवासी ङ्क्षबदू की तैनाती चौबेपुर थाना में हैं, जहां से उसकी ड्यूटी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मंदिर में लगाई गई थी

मेरी नजर में मंदिर प्रशासन हादसे का जिम्मेदार

चार मंजिल मकान गिरने की घटना के लिए रमेश गुप्ता (मकान मालिक) श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को जिम्मेदार ठहरायाउनका कहना था कि मकान बनवाने पर उन्हें रोक दिया जाता थाजब हम कहते कि मकान आप ले लीजिए तो खामोश पड़ जातेयही वजह रही कि मकान गिरने की घटना में पूरे परिवार की ङ्क्षजदगी दांव पर लग गई और महिला रिश्तेदार की जान चली गई