वाराणसी (ब्यूरो)। बरसात और यहां-वहां जलजमाव के चलते डेंगू मच्छर ने सक्रियता बढ़ा दी हैबीएचयू और नगवां क्षेत्र में दो लोग इसकी चपेट में आए हैंइसमें बीएचयू का 27 वर्षीय छात्र और नगवा के गंगोत्री विहार का 40 वर्षीय युवक शामिल हैइससे डेंगू पीडि़तों की संख्या आठ हो गई हैबीएचयू के छात्र को लंबे समय से बुखार के साथ सिर व मांसपेशियों में दर्द थाकिट से जांच कराने पर संकेत मिले तो सर सुंदरलाल अस्पताल में एलाइजा टेस्ट कराया गयाइसमें रिपोर्ट पाजिटिव आईवहीं घर-घर दस्तक दे रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को गंगोत्री विहार कालोनी में 40 वर्षीय युवक बुखार व सिर दर्द से पीडि़त मिलाकिट से जांच कराने के बाद पंदीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में एलाइजा जांच कराई गईइसमें डेंगू पुष्ट हुआ

एक बार फिर डेंगू के केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दियापीडि़तों के घरों के आसपास के मकानों और गलियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा हैसाथ ही फाङ्क्षगग भी कराई गईसंपर्क में आए लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए ताकि उनकी जांच करा कर संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया जा सकेघरों में गमलों समेत निष्प्रयोज्य रखे सामानों तक में डेंगू मच्छर के लार्वा तलाशे गएलोगों को भी सतर्कता बरतते हुए घर-बाहर कहीं पानी न जमने देने की अपील की गई

इसके अलावा 55 संवेदनशील इलाकों में साफ-सफाई व निगरानी के निर्देश दिए गए हैंजिला मलेरिया अधिकारी शरद चंद्र पांडेय ने बताया कि किसी भी एक घर में डेंगू का मरीज मिलेगा तो आसपास के 30 घरों में दवा का छिड़काव कराया जाएगास्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लड सेंटरों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने यहां प्लेटलेट बनाने और जरूरतमंदों को इसके वितरण की तैयारी अभी से कर लेंसभी नर्सिंग होम को भी कहा गया है कि मरीज के लिए प्लेटलेट उतनी ही मांगें जितनी जरूरत हो