वाराणसी : वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर डग्गामार बसों के चलने की शिकायत पर शुक्रवार को परिवहन विभाग की टीम ने कैथी टोल प्लाजा के पास चेङ्क्षकग करने के साथ दो बसों को सीज कर तीन का चालन कियावहीं, एक बस में श्रद्धालु होने और उनके अनुरोध पर परिवहन अधिकारी ने चालान करने के साथ चेतावनी देते हुए छोड़ दियादोनों बसों को परिवहन निगम के डिपो में सीज किया गयाये कार्रवाई परिवहन आयुक्त सीबी ङ्क्षसह के निर्देश पर हुई

परिवहन मंत्री दयाशंकर ङ्क्षसह के निर्देश पर परिवहन आयुक्त ने सभी आरटीओ के नेतृत्व में डग्गामार बसों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा हैआरटीओ (प्रवर्तन) मनोज वर्मा ने बनारस के एआरटीओ श्यामलाल व यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश ङ्क्षसह, चंदौली के एआरटीओ सर्वेश गौतम और गाजीपुर के एआरटीओ सौम्या पांडेय के साथ कैथी टोल प्लाजा पर पहुंचेचेङ्क्षकग में मध्यप्रदेश की एक बस 53 सीटों में पंजीकृत थी लेकिन उसने मानक के विपरीत सीट लगाया गया थाश्रद्धालुओं को परेशानी को देखते हुए चालान कर छोड़ दिया गयागाजीपुर रोड पर चलने वाली दो बसों में एक का नौ माह और दूसरे का छह माक टैक्स बकाया थादोनों पर करीब 1.60 लाख रुपये टैक्स हैतीन बसों का परमिट शर्तों का उल्लंघन करने में चालान किया गया