वाराणसी (ब्यूरो)। इस बार सावन माह में काशीवासी नंदूफरिया द्वार से होकर बाबा का दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को इस द्वार का ट्रायॅल हुआ। इस द्वार से सावन माह में काशीवासियों को प्रवेश और निकासी की सुविधा मिलेगी।
नंदूफरिया मार्ग से दिया गया प्रवेश
गेट नंबर 4 के पास नंदूफरिया मार्ग से भक्तों को प्रवेश दिया गया, इसके साथ ही मंदिर में काशीवासियों के लिए अलग द्वार की व्यवस्था की गई। मंदिर के सीईओ विश्वभूषण ने बताया कि इसका सफल ट्रायल हो गया। काशी के भक्तों को इसके बारे में विस्तृत तरीके से सूचित कर दिया गया है।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में नंदूफरिया मार्ग से होकर मंदिर में प्रवेश के लिए काशीद्वार पर मुहर लगी थी। काशीवासियों के प्रवेश के लिए तैयार इस काशीद्वार का ट्रायल किया गया। इसके साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी के श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन का रास्ता साफ कर दिया।
सावन माह से करेंगे दर्शन
सावन से काशीवासियों को नंदू फरिया गली से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। पहले चरण में नंदू फरिया गली से रोजाना सुबह और शाम मिलाकर 2 घंटे तक दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर की ओर से 4 हजार नेमियों को पास जारी किया गया है।
22 जुलाई से सावन का आगाज
इस बार श्रावण मास 22 जुलाई से होकर 19 अगस्त तक होगा, जिसमें 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 21 जुलाई से शिव की नगरी काशी अपने आराध्य की आराधना में तल्लीन हो जाएगी। काशी द्वार काशीवासियों के लिए डेडिकेटेड प्रवेश द्वार होगा, इसमें काशीवासियों के लिए शुरुआत में नेमी दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा।