वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से दूसरे दिन सोमवार को चेतगंज के दहलहट्टा, चौसठवां, सेनपुरा के एरिया में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गयाइस दौरान निगम की टीमों की ओर से गली, मैदान, प्लॉट्स और पार्क में सफाई कराई गईसाथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग भी हुईसाथ ही मौके पर मौजूद वार्ड के पार्षदों ने नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों को डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी

यहां की समस्या हुई थी प्रकाशित

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अभियान के अंतर्गत चेतगंज, सेनपुरा, चौसठवां एरिया के मुहल्ले और गलियों व मैदानों में व्याप्त गंदगी को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया थाक्षेत्रीय लोगों ने कई समस्याएं शेयर भी की थीउनकी समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया थानगर निगम की टीम ने इन एरिया में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया तो क्षेत्रीय लोगों को मच्छरों के प्रकोप से काफी राहत मिली

वेस्ट भी उठवाया गया

निगम टीमों की ओर से रोड साइड लगे वेस्ट के ढेर को भी साफ किया गयासाथ ही नाला-नालियों के पास उगी घास को भी हटाया गयानालियों की सफाई के दौरान निकले वेस्ट को तुरंत उठवाया गयालोगों से अपील भी की गई कि नालियों में और मुहल्ले की गलियों में वेस्ट न फेंकेवेस्ट से नालियां जाम होती हैहो सके तो वेस्ट को कूड़ेदान में ही डालेंगलियों में गंदगी फेंकने से पैरों के जरिए फिर से घरों में ही जाता है

निगम टीम एक्शन मोड में

नगर निगम टीम की ओर से सोमवार को चेतगंज और दलहट्टा एरिया में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गयाचेतगंज एरिया में पार्षद श्रवण गुप्ता के साथ सुपरवाइजर रामकृपाल यादव ने चेतगंज एरिया में स्वच्छता अभियान की कमान संभालीटीम में आठ सफाईकमियों ने जगह-जगह से गंदगी हटाया और नालियों और गलियों में लगे पानी में छिड़काव भी करायागलियों में फागिंग होने से मच्छरों के आतंक से लोगों ने राहत सांस ली और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम को धन्यवाद दिया कि फागिंग कराकर मच्छरों को दूर भगाया है, नहीं तो इस मुहल्ले में मच्छरों का प्रकोप इतना अधिक था कि बैठना भी मुश्किल हो गया था

मैक्सो ने की सैंपलिंग

सोमवार को जिन तीन प्वाइंट्स पर वृहद सफाई अभियान चला, वहां पर मैक्सो कंपनी की ओर से सैंपलिंग भी की गईलोगों के बीच जाकर डेंगू से कैसे बचें, इसके बारे में विस्तार से बताया गयासाथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई

अगर किसी एरिया में गंदगी या जलभराव की समस्या है तो तत्काल वहां पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगासाथ ही सभी एरियाज में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी कराई जा रही हैपब्लिक को भी संक्रामक बीमारियों से बचाव संबंधी जानकारी दी जा रही हैजहां भी मच्छरों का प्रकोप या फिर गंदगी दिखे तुरंत नगर निगम को सूचित करें

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त