मीरजापुर : जिले के तीन स्थानों पर दो दिनों के अंदर गंगा नदी व बंधी में तीन लोग डूब गए। पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद कर लिया है, वहीं वहीं दो की तलाश जारी है।

देहात कोतवाली के भटौली गांव की रहने वाली किशोरी मंजू मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। सोमवार को भटौली पुल पर घूमने गई थी। इसी दौरान गंगा में गिर गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी की तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार सुबह एक बार फिर स्थानीय गोताखोरों को पानी में उतराया गया तो भटौली के पास किशोरी का शव उतराया हुआ मिला। बताया जाता है कि किशोरी हाईस्कूल की छात्रा थी। दो बहनों व एक भाई में सबसे छोटी थी।

इसी प्रकार दूसरी घटना देहात कोतवाली के क्षेत्र के खजुरी बंधी की है। कटरा कोतवाली के शुक्लहा मोहल्ले का रहने वाला किशोर राममूरत बिंद अपने बड़े भाई और मोहल्ले के लोगों के साथ सोमवार को होली में रंग लगे कपड़े को धोने व पिकनिक मनाने के लिए देहात कोतवाली के खड़ंजा फाल पर गया था। इसी दौरान खजुरी बंधी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए लोगों के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक किशोर डूब चुका था। वहीं तीसरी घटना जिगना क्षेत्र की बताई जा रही है। क्षेत्र के गौरा गांव नारेपार मजरा के रहने वाले दिलीप सिंह सोमवार की दोपहर एक बजे नहाने के लिए अपने गांव के सामने गंगा नदी में गए थे। इसके बाद नहीं लौटे। शाम होने पर स्वजन ने खोजबीन की तो उनका कपड़ा व चप्पल गंगा किनारे घाट पर मिला। इससे आशंका जताई गई नहाते समय वह गंगा में डूब गए है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मंगलवार की एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन शुरू की, लेकिन शाम तक दिलीप का पता नहीं चल सका था।