वाराणसी (ब्यूरो)। रामनगर डोमरी में आयोजित शिवपुराण कथा को सुनने के लिए कानपुर, जबलपुर, मधुबनी, सिहौर, नोएडा, देहरादून, सुलतानपुर, सहारनपुर, मेरठ, बीना, भोपाल, आरा, कैमूर, पटना समेत तमाम बड़े शहरों से हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची हैंकथा के पहले दिन ही देहरादून की नेहा, चितईपुर की चंदा, मंडुवाडीह की संगीता, जबलपुर की उपासना, भभुआ की रामकली, कैमूर की शकुंतला सिंह, मिर्जापुर की रूपा, नारायणपुर की गुड्डी, आरा की प्रमिला पासवान, सिहोर की धनेश्वरी देवी, कानपुर की सौम्या श्रीवास्तव, जबलपुर की दीपिका भारती, प्रयागराज की कोकिला दुबे समेत 200 से अधिक महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र और मनी पर्स उड़ा दिए गएभीड़ में शामिल महिला चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि किसी को पता ही नहीं चल पायाकथा खत्म होते ही कई महिलाएं रोने लगी, यह देखकर हर कोई हैरान हो गयापुलिस को जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गयाडीसीपी के आदेश पर कई महिला पुलिस सादे वर्दी में कथा स्थल पर सक्रिय हो गईइस बीच दो महिलाओं पर शक हुआ तो पुलिस ने दबोच लियापूछताछ में चौकाने वाली जानकारी सामने आईये सिर्फ दो ही नहीं, बल्कि इनका पूरा गैंग है, जिनकी संख्या 15 से अधिक हैपुलिस ने एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया, ये महिलाएं चंदौली, गाजीपुर व बिहार की रहने वाली हंै

दो माह पहले भी पकड़ा गया था चोरनी गैंग

धार्मिक आयोजन में महिलाओं के गले से सोने की चेन गायब होने की यह पहली घटना नहीं हैइसके पहले देव दीपावली पर भी गंगा घाट किनारे कई महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ा दी गईबनारस के घाटों पर पर्व और त्योहारों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच महिलाओं को टारगेट करने वाला गैंग पहले से ही सक्रिय है। 24 सितंबर को दशाश्वमेध थाना पुलिस ने महिलाओं के एक शातिर गैंग को गिरफ्तार किया थाइस गैंग के सदस्य बिहार से आकर काशी के घाटों पर पर्व और त्यौहारों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के बीच महिलाओं को टारगेट कर उनके सामानों को चोरी करती थीगैंग की 6 महिलाएं पकड़ी गई थींबाकी मौका पाकर फरार हो गई थींएसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने बताया कि जीवित्पुत्रिका व्रत को लेकर उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम दशाश्वमेध घाट इलाके में गश्त पर थीतभी राजस्थान के जयपुर निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने अपनी पर्स चोरी होने की शिकायत कीजिसके बाद हमारी टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रही थीतभी कुछ महिलाएं ऐसी मिली जिनका व्यवहार संदिग्ध नजर आयाजब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से कई पर्स बरामद हुएसाथ ही अलग अलग लोगों की आईडी मिली

वारदात में शामिल बाहरी महिलाएं

शिवपुराण कथा में महिलाओं के गले से सोने की चेन उड़ाने वाली चोरनी गैंग में शामिल सभी महिलाएं बाहर की रहने वाली हैं, जिसमें चंदौली की मनीषा व काजल, गाजीपुर की अनीता, रीना, रीमा व मनीषा, गोरखपुर की ज्ञानमती, लक्ष्मी, सुनीता, अवकू अनरहा, आरा बिहार की दुर्गा, जौनपुर की ज्योति, शांति, राजकुमारी व हीना शामिल हैंइसके पहले सितम्बर में पकड़ी गई चोरनी गैंग में शामिल महिलाएं बिहार के गोपालगंज की रहने वाली थी

डोमरी में आयोजित शिवपुराण कथा के दौरान भोजन प्राप्त करने के दौरान महिलाओं की भीड़ उमड़ रहीउसी में चेन काटने की घटना को अंजाम दिया गया थारामनगर इंस्पेक्टर ने महिला सब-इंस्पेक्टर और उनके सहयोग में महिला सिपाहियों को सादे वेश में लगायाजिसे महिला चोर भांप नहीं सकीं और दो पकड़ी गईंदोनों से पूछताछ के बाद 13 महिलाओं के नाम सामने आए, जिन्हें अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया

-गौरव बंशवाल, डीसीपी काशी