वाराणसी (ब्यूरो)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में पिछले साल सावन माह के दौरान एक करोड़ 67 लाख 65 हजार 97 भक्तों ने मत्था टेका था। 2022 में काशी पुराधिपति के दर्शन करने वालों की संख्या 76,81,561 थीइस बार सावन माह खास और लाभकारी हैइसलिए ज्यादा भीड़ उमडऩे की संभावना हैहाथरस की घटना को देखते हुए मंदिर प्रशासन के साथ कमिश्नरेट पुलिस ने क्राउड मैनेजमेंट पर ज्यादा फोकस किया हैसड़कों की भीड़ को मंदिर के अंदर और गंगा द्वार पर शिफ्ट करने की प्लानिंग तैयार की हैमंदिर में प्रवेश के लिए गेट-1 से छह तक से लेकर गर्भगृह तक ज्यादा से ज्यादा जिगजैग सिस्टम डेवलप किया जाएगाइसके साथ गंगा द्वार के अंदर से लेकर घाट तक 15 से 16 जिगजैग लाइन के जरिए क्राउड कंट्रोल किया जाएगाहालांकि अभी क्राउड कंट्रोल की प्लानिंग की समीक्षा के लिए 22 जुलाई से पहले खुद प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार खुद वाराणसी आएंगे

हर सोमवार आएंगे सात लाख भक्त

पिछले वर्ष अधिक मास होने की वजह से सावन तकरीबन दो माह का रहातब सावन के आठ सोमवार आए, लेकिन इस बार कुल पांच सोमवार हैं। 21 जुलाई को दोपहर 3.46 बजे शुरू होगीखास बात यह है कि सावन का समापन रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को होगा, जबकि इसकी शुरुआत 22 जुलाई से होगीयह दुर्लभ संयोग है, जो काफी फलदायी हैसावन में सोमवार को ही विश्वनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ आती हैपिछले साल पहले सोमवार को 5.15 लाख और अंतिम यानी आठवें सोमवार को 7.25 लाख भक्तों ने धाम में हाजिरी लगाई थीबीच में हर सोमवार औसतन 6 लाख श्रद्धालु पहुंचे थेकरीब 72 साल बाद दुर्लभ संयोग होने के कारण इस बार ज्यादा भीड़ उमड़ेगीऐसे में मंदिर प्रशासन का पूरा फोकस क्राउड मैनेजमेंट ही है

सावन में सड़कों पर नहीं दिखेगी लाइन

विश्वनाथ धाम में सावन के सोमवार को अपार भीड़ रहती हैऐसी स्थिति में मंदिर परिसर के बाहर भक्तों की कतार दिखेगी, लेकिन अन्य दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सामान्य भीड़ रहती है, जो मंदिर परिसर में शिफ्ट हो जाएगीअब तक रिकार्ड के अनुसार सावन में सामान्य दिनों में रोजाना सुबह से रात 10 बजे तक डेढ़ से दो लाख भक्त बाबा दरबार में पहुंचते हैंयह संख्या में मंदिर परिसर और गंगा द्वार पर जिकजैक व्यवस्था में समा जाएगी

मुख्य सचिव करेंगे निरीक्षण

हाथरस में भगदड़ के बाद हर धार्मिक आयोजन पर जुटने वाली भीड़ पर सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर हैसीएम के निर्देश पर मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने दो दिन पहले मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यवस्था का निरीक्षण किया थाइसी कड़ी में सावन माह शुरू होने से पहले मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार वाराणसी भी आएंगे और विश्वनाथ धाम की सुरक्षा और तैयारी का निरीक्षण करेंगेऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था में बदलाव भी हो सकता हैहालांकि मंदिर प्रशासन की ओर से सावन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है

विश्वनाथ धाम में आने वाली भीड़ पर ही पूरा फोकस हैसुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैसबसे ज्यादा भीड़ सोमवार को आती है, जिसे नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर के साथ गंगा द्वार पर जिगजैक व्यवस्था बहाल की जाएगीतैयारी का निरीक्षण करने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी भी आते हैंदो दिन पहले वे मथुरा भी गए थेयहां के लिए अभी कोई डेट नहीं आई है

-कौशल राज शर्मा, कमिश्नर